5 August ka Kark Rashifal: आज कार्यक्षेत्र में व्यर्थ भागदौड़ बनी रहेगी. क्रोध पर संयम रखें. अन्यथा बात पुलिस तक पहुंच सकती है. किसी कीमती सामान के चोरी होने का भय बना रहेगा. व्यापार में कोई विश्वास पात्र व्यक्ति धोखा दे सकता है. किसी प्रियजन से दूर जाना पड़ सकता है. अनचाही यात्रा करनी पड़ेगी. राजनीतिक क्षेत्र में अत्यधिक व्यस्तता बनी रहेगी. यात्रा में वाहन कुछ तनाव दे सकता है. परिवार में व्यर्थ वाद विवाद हो सकता है. नौकरी प्राप्त करने के प्रयास असफल होने से मन खिन्न रहेगा. विदेश यात्रा अथवा लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. नौकरी में उच्च अधिकारी के कोप के शिकार हो सकते हैं.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?आज व्यापार में आय की अपेक्षा व्यय अधिक होगा. धन लेन देने में सावधानी बरतें. अन्यथा धन हानि हो सकती है. भोग विलास पर धन अधिक खर्च होगा. अधिक लाभ कमाने के फेर में धन हानि हो सकती है. उधार दिया गया धन यकायक प्राप्त हो सकता है.
कैसा रहेगा भावनात्मप पक्ष?आज प्रेम में धोखा मिलने से मन को धक्का लगेगा. परिवार में आकर वाद होने के योग हैं. झगड़े में मारपीट हो सकती है. आपको कारावास भी हो सकता है. माता-पिता से दूर जाना पड़ सकता है. भगवान के प्रति आस्था बढ़ेगी.
कैसी रहेगी सेहत?आज रक्त संबंधी विकार गंभीर रूप ले सकता है. पेट संबंधी रोग मन को विचलित करेगा. बाहर का खाना खाने से परहेज करें. मानसिक तनाव के कारण अनिद्रा की शिकार हो सकते है. आंखों में जलन बढ़ सकती है.
उपाय :- चंद्रमा का पूजन कर प्रणाम करें.
You may also like
यूक्रेन युद्ध पर जब तक कोई डील नहीं होती... अलास्का शिखर वार्ता के बाद आया ट्रंप का पहला बयान, पुतिन बोले- अगली बार मॉस्को में
Delhi NCR Night Life NCR की इन 6 जगहोंˈ पर लगा रहता है लड़के लड़कियों का जमावड़ा आधी रात तक चलती है रंगीन पार्टी
जान के टुकड़े ने, जमीन के टुकड़े के लिएˈ मां को ही दफना दिया! फिर खुद कर बैठा… हैवानियत की हद पार
आपके शरीर के हर तिल का होता है अपनाˈ एक महत्व जानिए इनका वैज्ञानिक मतलब
अगर आप बिना काम किए भी थके रहते हैंˈ तो हो जाएं अलर्ट इस विटामिन की कमी से बिगड़ सकती है सेहत