शहर की पुरानी अनाज मंडी में एक चोर दुकान में घुस गया। वह आराम से मालिक की कुर्सी पर बैठ गया और दराज तोड़कर उसमें से साढ़े तीन लाख रुपये और 1500 अमेरिकी डॉलर चोरी कर लिए। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। सिटी थाना गोहाना में मामला दर्ज करवाया गया है।
शहर के सतनगर निवासी हिमांशु की पुरानी अनाज मंडी में पशु आहार की दुकान है। शनिवार रात करीब आठ बजे वह दुकान बंद करके घर आ गया। रविवार को जब वह दुकान पर गया तो काउंटर की दराज टूटी मिली। इसके बाद उसने सीसीटीवी फुटेज चेक की। उसने शर्ट उतारकर चेहरा ढक लिया था। तब उसे पता चला कि शनिवार को दुकान से निकलने के एक घंटे बाद एक युवक छत से सीढ़ियों के रास्ते अंदर आया।
युवक ने शर्ट उतारकर चेहरा ढक रखा था। वह करीब एक घंटे तक दुकान में रहा और दुकान के अंदर बने कार्यालय में चला गया। वह अपनी कुर्सी पर बैठकर बार-बार दराज तोड़ने का प्रयास करता रहा। दो-तीन बार प्रयास करने के बाद भी दराज टूट गई। युवक ने दुकान से साढ़े तीन लाख रुपए व डॉलर चोरी कर लिए। सिटी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
सब्जी मंडी में कमीशन एजेंट से दो लाख रुपए चोरी
शहर के सोनीपत रोड स्थित नई सब्जी मंडी से कमीशन एजेंट विशाल मेहता से दो लाख रुपए चोरी हो गए। सिटी थाने में मामला दर्ज करवाया गया। उसने पुलिस को बताया कि वह रविवार को अपनी दुकान में फल बेच रहा था। उसने कुर्सी पर एक बैग रखा था, जिसमें दो लाख रुपए थे। कोई अज्ञात व्यक्ति बैग चुरा ले गया।
You may also like
ताजमहल की खूबसूरती का राज: मुल्तानी मिट्टी की मड पैकिंग
नीता अम्बानी का यह मेल रोबोट करता है उनकी हर इच्छा पूरी, नहीं महसूस होने देता कोई कमी
गांव की गली सेˈ इंटरनेट की रानी बनी ये भाभी, लाखों में हो रही कमाई… पूरे राजस्थान को कर दिया दीवाना
आखिरकार 59 साल के सलमान खान का बदला मन, अमीषा पटेल संग लेंगे फेरे? जानें सच्चाई…
न करें नजरअंदाज. लीवरˈ को सड़ा देती है ये बीमारी, आंखों में पीलापन समेत दिखते हैं ये लक्षण