कुछ लोग डांस करने में बहुत माहिर होते हैं। उनका डांस ना सिर्फ एंटरटेनिंग होता है बल्कि वो ऐसे स्टेप्स भी करते हैं जो लोगों को हैरान कर देते हैं. इस वायरल वीडियो (Boy Dance Twitter Viral Video) में एक लड़का ऐसा ही डांस करता नजर आ रहा है, जिसमें वह अपने हाथों को पंखे की पंखुड़ियों की तरह गोल-गोल घुमाता नजर आ रहा है. जिस तेजी से उसने ये किया उसे देखकर आप हंस पड़ेंगे.
किसने शेयर किया यह वीडियो?: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उन्होंने यह वीडियो आज यानी बुधवार को ही अपलोड किया है, जिसे अब तक 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो पर सैकड़ों लोगों ने बेहद मजेदार कमेंट्स किए हैं, जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे.
वीडियो (Amazing Dance Viral Video) में लड़का गाने की धुन पर डांस करता नजर आ रहा है. यह फिल्म विश्वमा का बेहद मशहूर गाना है, जिसके बोल हैं- 'सात समंदर पार में तेरे पिच पिच आ गई'. ओरिजिनल गाने में एक्टर सनी देओल और एक्ट्रेस दिव्या भारती ने कमाल का डांस किया था. अब इस लड़के ने कुछ ऐसा ही प्रयास किया है और गाने की धुन पर डांस किया है. महज 21 सेकेंड का ये वायरल वीडियो एंटरटेनमेंट का फुल डोज है.
आश्चर्य जताते हुए एक पूर्व यूजर ने लिखा, 'इसे उड़ना चाहिए था, क्या इसमें हड्डियां नहीं थीं?' एक अन्य व्यक्ति ने टिप्पणी में चक्कर आने वाला इमोजी पोस्ट किया। वहीं एक तीसरे यूजर ने कमेंट पोस्ट करते हुए लिखा, 'यह अपने आप में एक ड्रोन है।' चौथे शख्स ने लिखा, ‘अगर उसने अपने हाथ थोड़ा तेज चलाए होते तो वह हवा में उड़ने लगता.’ वहीं पांचवें शख्स ने कहा, ‘उसके हाथों की कितनी स्पीड है, मैं वाकई हैरान हूं.
You may also like
साप्ताहिक राशिफल 12 मई से 18 मई 2025 तक
SBI PPF Scheme: ₹50,000 जमा करने पर मिलंगे ₹13,56,070 रूपये इतने साल बाद ˠ
खराब CIBIL Score वालों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, बैंकों को दिया बड़ा झटका! ˠ
मई से इन 3 राशियों पर हुई साई बाबा की अद्भुत कृपा, भाग्य बदलते नहीं लगेगी देर
महाकुंभ के आईआईटी बाबा का महिला संस्करण: नेहा अहलावत का मजेदार वीडियो