महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतज़ार कर रहे सरकारी कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफ़ा मिला है। केंद्र सरकार ने बुधवार को महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगी। कर्मचारियों को दिवाली से पहले अक्टूबर के वेतन के साथ जुलाई, अगस्त और सितंबर के डीए का बकाया भुगतान कर दिया जाएगा। आज प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है। इस बार महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जिससे अब महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत हो गया है।
65 लाख पेंशनभोगियों को भी मिलेगा लाभजानकारी के अनुसार, महंगाई भत्ते में इस बढ़ोतरी का फायदा करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और करीब 65 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा। बता दें कि दोनों ही लंबे समय से इसके बढ़ने का इंतज़ार कर रहे थे। अब महानवमी पर केंद्र सरकार के इस ऐलान से केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी मिली है।
आठवें वेतन आयोग की सिफारिशें कब लागू होंगी?जानकारी के मुताबिक, 7वें वेतन आयोग के अंतिम डीए को समायोजित किया जाएगा, क्योंकि 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें जनवरी 2026 से लागू होने जा रही हैं। केंद्रीय कर्मचारियों को अब 8वें वेतन आयोग के गठन का इंतजार है। बता दें कि केंद्रीय कर्मचारी यूनियनों ने इस मुद्दे पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात भी की है। यूनियन के पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री से हस्तक्षेप कर 8वें वेतन आयोग के जल्द गठन की मांग की है। आज 1 अक्टूबर को कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें महंगाई भत्ता बढ़ाने पर सहमति बनी। इससे पहले केंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक 24 सितंबर को हुई थी। लेकिन उस समय किसी कारणवश महंगाई भत्ते पर चर्चा नहीं हो सकी थी।
You may also like
जवाहर कला केंद्र : दशहरा नाट्य उत्सव के अंतर्गत हुआ 'मानस रामलीला' का मंचन
दशहरा पर्व पर जयपुर शहर में किया गया यातायात व्यवस्था में बदलाव
क्या ओवैसी बनते PM तो पाकिस्तान को कुचल देते? सुनिए उनका चौंकाने वाला बयान
झारखंड : प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ने बदली हजारीबाग के अजीत कुमार दास की जिंदगी
पंजाब: स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में अदालत ने जारी किया नोटिस, 23 अक्टूबर को अगली सुनवाई