राजस्थान के जोधपुर जिले में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल के जरिए मिली। धमकी मिलते ही प्रशासन, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं और पूरे कलेक्ट्रेट परिसर की सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया।
सूत्रों के अनुसार, यह धमकी अनजान ईमेल आईडी से भेजी गई है, जिसमें लिखा गया था कि कलेक्ट्रेट को जल्द ही बम से उड़ाया जाएगा। जैसे ही यह मेल जिला प्रशासन के संज्ञान में आया, तत्काल प्रभाव से सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया और कलेक्ट्रेट परिसर को आंशिक रूप से खाली करवा लिया गया।
सुरक्षा एजेंसियों का संयुक्त तलाशी अभियानस्थानीय पुलिस के साथ बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad), डॉग स्क्वॉड, ATS और अन्य खुफिया एजेंसियां मौके पर पहुँचीं और चप्पे-चप्पे की तलाशी शुरू की गई। दस्ते ने सभी कमरों, फाइल सेक्शन, रिकॉर्ड रूम, छत और बेसमेंट तक की गहन जांच की। तलाशी के दौरान कलेक्ट्रेट आने-जाने वाले आम नागरिकों और कर्मचारियों की भी स्कैनिंग व पूछताछ की गई।
फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया है।
जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक का बयानजिला कलेक्टर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया, "धमकी भरा ईमेल मिलते ही हम सतर्क हो गए और तुरंत आवश्यक कदम उठाए। हमारी प्राथमिकता सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों की सुरक्षा है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।"
वहीं, पुलिस अधीक्षक ने कहा, "इस ईमेल की साइबर क्राइम यूनिट जांच कर रही है। मेल किसने और कहां से भेजा, इसका पता लगाने के लिए तकनीकी टीम लगी हुई है। धमकी को हल्के में नहीं लिया जा रहा है।"
सुरक्षा व्यवस्था और कड़ीघटना के बाद से कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हर प्रवेश द्वार पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और मेटल डिटेक्टर व सीसीटीवी निगरानी को और सख्त कर दिया गया है।
नागरिकों से अपीलप्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
धमकी भरा यह मेल भले ही अब तक महज़ एक दहशत फैलाने की कोशिश साबित हुआ हो, लेकिन इससे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और तत्परता की परीक्षा जरूर हो गई है।
You may also like
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'भारत पर टैरिफ़ और बढ़ाएंगे'
ˈपत्नी झगड़ा करके मायके चली गई तो बौखलाया पति रात में शराब पीकर पहुंचा घर और सगी बेटी से बना लिया संबंध
Adivi Sesh की फिल्म 'G2' का नया रिलीज़ डेट और कास्ट में शामिल हुए Wamiqa Gabbi और Emraan Hashmi
ˈAyushman Card होने पर भी अस्पताल वाले नहीं कर रहे मुफ्त में इलाज तो यहां करें शिकायत
ˈमेघनाद का वध करना लक्ष्मण के लिए नहीं था आसान 14 साल तक दी थी इन 3 चीज़ों की कुर्बानी