एक ओर पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। दूसरी ओर, देश में राजनीति भी तेज हो गई है। इस हमले के बाद विपक्ष लगातार केंद्र सरकार से सवाल पूछ रहा है। इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा ने कहा कि अगर पुलवामा की रिपोर्ट आ जाती तो पहलगाम की घटना नहीं होती।
पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मनोज झा ने कहा, ''हमने पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज यह बैठक शुरू की है।'' उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘हम मधुबनी में चुनावी रैली करने नहीं जा रहे थे।’’
दरअसल, 22 अप्रैल को, जिस दिन पहलगाम में हमला हुआ, प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब के दौरे पर थे। इस हमले के बाद प्रधानमंत्री ने अपनी यात्रा बीच में ही छोड़ दी और भारत आ गये। इसके बाद उन्होंने बिहार के मधुबनी में एक रैली को संबोधित किया और पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। मनोज झा ने पीएम की इसी रैली पर निशाना साधा है। पीएम की रैली पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, "हम इतनी बेशर्मी से काम नहीं करते। आज तक हम सदन में पूछते रहे हैं कि पुलवामा कैसे हुआ। अगर पुलवामा की रिपोर्ट आ जाती तो पहलगाम नहीं होता।"
मनोज झा ने कहा, पूरा देश एक स्वर में बोल रहा है, लेकिन आपका ट्विटर हैंडल क्या कर रहा है? देश एक स्वर में सोचता है, हमारे राजनीतिक मतभेद हैं, लेकिन हम इन मुद्दों पर समझौता नहीं करेंगे (समझौता नहीं होने की स्थिति)। हमने पुलवामा में अपने सैनिक खो दिए, हम श्रद्धांजलि देने वाला देश नहीं बनना चाहते।
You may also like
रात को कमरे में कपूर जलाने के इन फायदों के बारे में जानते हैं क्या आप 〥
हरियाणा की नायब सरकार ने धरतीपुत्रों को दी राहत, आगजनी से राख हुई फसलों का मिला मुआवजा, ये वस्तु मिलेगी फ्री
CBSE 10th And 12th Board Exam Result 2025: सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के रिजल्ट पर ये है ताजा अपडेट, स्कूलों को जारी किया डिजिलॉकर संबंधी निर्देश
कहीं से भी मिल जाये ये बीज तो बदल जाएगी आपकी किस्मत, दूर हो जाएगी पैसो की तंगी। अभी जाने 〥
Health update of Indian Idol winner Pawandeep Rajan : गंभीर कार एक्सीडेंट के बाद आईसीयू में भर्ती