जंगल में देखा जाए तो बिग कैट्स का एक अलग ही रुतबा होता है। यही वजह है कि जब भी ये शिकार के लिए निकलते हैं तो पूरे जंगल में एक अलग ही सन्नाटा पसर जाता है। इनमें सबसे खतरनाक शिकारी की बात करें तो वो शेरनी है। ये इतनी खतरनाक होती है कि शेर भी इसके सामने कदम रखने से पहले सौ बार सोचता है। ऐसे में जब एक शेरनी कुत्ते के सामने डर जाए तो क्या होगा। ये आपको थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन ये सच है।
चल हट बे शेर होगा अपने घर में !
— Sunil Dutt (@itssunildutt) August 26, 2025
हम प्रशासन से भी नहीं डरते 🤣 pic.twitter.com/IC79h7ldF6
वीडियो में शेरनी कुत्ते का शिकार करने के इरादे से उसके पास आती है। जिसे देखकर उसका कुत्ता भाई खतरे को भांप लेता है और उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। जिसे देखकर शेरनी इतनी डर जाती है कि वो डरकर अपने कदम पीछे खींचने लगती है। वीडियो कहां का है, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, लोग इस वीडियो को एक-दूसरे के साथ जमकर शेयर करते नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्होंने ऐसा नजारा पहली बार देखा है।
वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही शेरनी कुत्ते के पास पहुंचती है तो वो उस पर लगातार भौंकना शुरू कर देती है। इस बीच कुत्ता शेरनी को डर का डोज देने के लिए छलांग लगाता है और इसके बाद जब भी कुत्ता भौंकता है और उसकी तरफ बढ़ता है, शेरनी डर के मारे पीछे हट जाती है। हालांकि शेरनी में इतनी ताकत होती है कि अगर वो कुत्ते को एक ही पंजा मार दे, तो कुत्ता वहीं मर जाएगा, लेकिन हैरानी की बात ये है कि यहां जंगल की रानी खुद उससे डरती नजर आ रही है।
इसे X प्लेटफॉर्म पर @itssunildutt नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'चले जाओ, शेर अपने घर में होगा, हमें प्रशासन का भी डर नहीं है।' खबर लिखे जाने तक इसे हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि भाई, इस कुत्ते के अंदर वाकई जबरदस्त ताकत है। वहीं, दूसरे ने लिखा कि मैंने पहली बार किसी शेरनी को इस तरह से डरकर पीछे हटते देखा है।
You may also like
कन्या राशिफल: 28 अगस्त को करियर में मिलेगी नई उड़ान!
मंत्रिमंडल ने पीएम स्वनिधि योजना के पुनर्गठन और ऋण अवधि को 31 मार्च 2030 तक बढ़ाने की दी मंजूरी
जयपुर का जल महल: क्या सच में पानी में डूबी मंजिलों से आती हैं डरावनी चीखें, क्या भूतिया है यह ऐतिहासिक महल?
पंजाब में मृत मिली महिला की 4 साल की बच्ची की तलाश जारी, हिमाचल सरकार ने बनाई SIT
सरकार ने उच्च न्यायालय को बताया, जल्द खरीदे जाएंगे लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस 30 एंबुलेंस