इंटरनेट डेस्क। भले ही भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम का ऐलान हो चुका है, लेकिन दोनों ही देशों की बीच अभी भी तनाव बरकरार है। भारत सरकार की ओर से पाकिस्तानी अधिकारी को निष्कासित कर देश छोडऩे के लिए 24 घंटे का समय दिए जाने के बाद पड़ोसी देश की ओर से भी बड़ा कदम उठाया गया है।
खबरों के अनुसार, पाकिस्तान ने भी अब भारतीय उच्चायोग के एक सदस्य को ;;अवांछित व्यक्ति घोषित करते हुए 24 घंटे में देश छोडऩे का आदेश दिया। पाकिस्तान की ओर से भारतीय अधिकारी पर ऐसी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाया है जो उसकी राजनयिक स्थिति के अनुरूप नहीं थीं। पाकिस्तान की ओर से इस भारतीय अधिकारी को 24 घंटे के भीतर देश छोडऩे का आदेश दिया गया है।
खबरों के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि पाक सरकार ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के एक सदस्य को उसकी विशेषाधिकार प्राप्त स्थिति के विपरीत गतिविधियों में संलिप्त रहने के कारण अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया है। भारतीय उच्चायुक्त को विदेश मंत्रालय में बुलाकर इस बात की जानकारी दे दी गई है। पाकिस्तान सरकार के इस कदम को जवाबी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है। इसे पहले भारत सरकार की ओर से पाकिस्तानी अधिकारी को निष्कासित किया गया था। पाक अधिकारी को देश छोडऩे के लिए 24 घंटे का समय दिया गया था।
इस दिन से दोनों के देशों के बीच बढ़ गया था तनाव
आपको बता दें कि 22 अप्रेल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाक पर हमले किए गए थे।
PC:orfonline
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
Jat Movie Success : जाट की कामयाबी सेलिब्रेट कर रहे रणदीप हुड्डा, गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ डलहौजी में रोमांटिक वेकेशन
क्या आपको मिलेगा किसान सम्मान योजना का पैसा? 20वीं किस्त से पहले ऐसे चेक करें लिस्ट में नाम
सिर्फ 2 हफ्ते में 5 किलो वजन बढ़ाना है, तो खाओ यह सस्ती चीज
विराट और रोहित की जगह भरने के लिए भारत में प्रतिभाओं कमी नहीं : एंडरसन
एम्बुलेंस में बेच रहे थे चिट्टा, दो आरोपी धरे गए