इंटरनेट डेस्क। पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के बीच फोन पर बातचीत होती हैं या नहीं ये तो वो खुद ही बता सकते हैं, लेकिन व्हाइट हाउस और ट्रंप इस बात के लिए बार बार दावा करते है। वैसे अब एक बार फिर से व्हाइट हाउस ने भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने के लिए राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की प्रतिबद्धता की पुष्टि की है और इस साझेदारी को एक ऐसी साझेदारी बताया जिसके बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति बेहद मजबूती से सोचते हैं।
तनाव बना हुआ हैं दोनों देशों के बीच
वैसे अभी भारत और अमेरिका के बीच व्यापार शुल्क और रूस से तेल आयात को लेकर तनाव बना हुआ है। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा, राष्ट्रपति पॉजिटिव हैं और भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर बेहद मजबूत हैं। कुछ हफ्ते पहले, उन्होंने प्रधानमंत्री (मोदी) से सीधे बात की थी, जब उन्होंने व्हाइट हाउस में कई उच्च पदस्थ भारतीय-अमेरिकी अधिकारियों के साथ ओवल ऑफिस में दीवाली मनाई थी।
मोदी और ट्रंप अक्सर बात करते हैं
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका के पास भारत में एक बेहतरीन राजदूत, सर्जियो गोर हैं और इस बात की पुष्टि की कि ट्रंप की ट्रे़ड टीम नई दिल्ली के साथ बेहद गंभीर चर्चा कर रही है। इसके साथ ही लेविट ने इशारा किया कि ट्रेड डील को लेकर बातचीत अपने अंतिम चरण में है। उन्होंने आगे कहा, मुझे पता है कि राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मोदी का बहुत सम्मान करते हैं और वे अक्सर बात करते हैं।
pc- DD NEWS
You may also like

विवादित स्थल पर पूजा करने के मामले में 21 महिलाओं पर मुकदमा दर्ज

सूची की शुद्धता ही स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण करती है : उदयन पालीवाल

बिहार विस चुनावः प्रथम चरण में रिकॉर्ड 64.66 प्रतिशत मतदान, आजादी के बाद सबसे ज्यादा हुई वोटिंग

किडनी स्वास्थ्य: रात में पहचानें संकेत जो गंभीर हो सकते हैं

वर्ल्ड ट्रैवल मार्ट लंदन 2025 में मप्र की चमक, अतुल्य भारत के हृदय ने वैश्विक मंच पर सहयोग के हाथ बढ़ाए




