Next Story
Newszop

अमेरिका को करारा जवाब देने के लिए India ने बना ली है रणनीति, 40 देशों में किया जाएगा ऐसा

Send Push

इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी की डोनाल्ड ट्रंप सरकार की ओर से भारतीय उत्पादों पर पचास प्रतिशत का भारी-भरकम टैरिफ लागू हो चुका है। इसके बाद भारत ने अमेरिका को करारा जवाब देने की रणनीति बना ली है। इसी के तहत अब भारत ने अपनी टेक्सटाइल निर्यात रणनीति को और मजबूत करने की ठोस योजना बना ली है।

अमेरिका के पचास प्रतिशत टैरिफ की चुनौतियों को अवसर में बदलने की भारत ने अब रणनीति तैयार कर ली है। भारत सरकार की ओर से अब स्पष्ट कर दिया है कि वह किसी भी देश को अपनी नीतियों को प्रभावित करने की अनुमति नहीं दे सकता है। इसके तहत अब भारत 40 देशों में विशेष आउटरीच कार्यक्रम शुरू करने की योजना बना ली है। जिसमें फ्रांस, इटली, स्पेन, कनाडा, यूके, जापान, दक्षिण कोरिया, जर्मनी, मैक्सिको, रूस, तुर्की, यूएई और ऑस्ट्रेलिया जैसे प्रमुख बाजार शामिल हैं।

चालीस देशों में भारत की ओर से लक्षित रणनीति अपनाई जाएगी
एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इन चालीस देशों में भारत की ओर से लक्षित रणनीति अपनाई जाएगी। इससे वह गुणवत्तापूर्ण, टिकाऊ और इनोवेटिव टेक्सटाइल उत्पादों के विश्वसनीय आपूर्तिकर्ता के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर सके।

भारत की ओर से मौजूदा समय में 220 से अधिक देशों को निर्यात किया जाता है। अब भारत ने 40 देशों को सबसे खास मानते हुए रणनीति तय की है। इन देशों द्वारा वैश्विक स्तर पर 590 अरब डॉलर से अधिक के टेक्सटाइल और परिधान आयात किए जाते है। इसमें भारत की हिस्सेदारी अभी केवल पांच से छह प्रतिशत है। भारत के इस कदम से अमेरिका को जरूर ही करारा जवाब मिलेगा।

PC:theprint
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now