Next Story
Newszop

पहलगाम हमले पर बात करते हुए पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेसी सांसद ने फिर मांग लिए सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत, जानें क्या कहा...

Send Push

इंटरनेट डेस्क। पहलगाम हमले पर कांग्रेसी सांसद और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने एक बार फिर से विवादित बयान देकर देश की राजनीतिक गरमा दी है। पंजाब के पूर्व सीएम ने कहा है कि मोदी सरकार ने उसे समय भी सर्जिकल स्ट्राइक की दावे किए थे लेकिन मैं अभी भी पूछता हूं कि सबूत कहां है ?? बता दे की सर्जिकल स्ट्राइक के समय सबूत मांगे जाने पर खूब राजनीतिक विवाद छिड़ा था जिसके बाद एक बार फिर चरणजीत सिंह चन्नी ने सबूत मांग कर चिंगारी को आग में बदल दिया है। उन्होंने न सिर्फ सबूत मांगे हैं बल्कि मोदी सरकार द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने वाले फैसले पर भी सवाल खड़े किए हैं।

पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने से क्या मिला ??

पंजाब के पूर्व सीएम ने कहा कि पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने से आखिर भारत सरकार को क्या मिला ?? इसके आगे उन्होंने कहा कि अटारी सीमा तो पहले से ही सील है और सिंधु जल संधि को रोकना संभव नहीं है तो ऐसे में हमारे घाव कैसे भरेंगे। उन्होंने कहा कि जब पहले अटैक हुआ था तो हमारे 40 आदमी मारे गए थे उसे समय भी चुनाव था मुझे आज तक पता नहीं चला कि कहां स्ट्राइक हुए हैं , कहां बंदे मारे गए थे उस समय।

कांग्रेस कमेटी की बैठक के बाद दिया बयान

चरणजीत सिंह दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल हुए थे जिसके बाद उन्होंने उक्त बयान दिया है। चन्नी ने बताया कि पहलगाम हमले के बाद कांग्रेस किया दूसरी मीटिंग थी। उन्होंने कहा कि हमारी ओर से सरकार को आश्वासन दिया गया है कि इस मुश्किल घड़ी में हम उनके साथ हैं क्योंकि कांग्रेस पार्टी आतंकवाद को खत्म करने और देश की एकता और अखंडता के लिए हमेशा तत्पर रहती है।

PC : Jansatta

Loving Newspoint? Download the app now