इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां समारोह के दौरान दोस्तों की मजाक महंगी पड़ गई। जानकारी के अनुसार गोरखपुर के बेलघाट में एक युवक अपने दोस्तों के द्वारा मोटा कहकर तंज करने पर दो दोस्तों से इतना नाराज हो गया कि 20 किलोमीटर तक पीछा कर गोली मार दी। राहत की बात यह रही की दोनों युवकों को समय रहते अस्पताल पहुंचा दिया गया और दोनों की स्थिति अभी स्थिर बनी हुई है। इधर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन मामले के खुलासे के बाद पुलिस ने भी अपना माथा पकड़ लिया है।
मोटापे पर कसा था तंजपुलिस की हिरासत में आने के बाद गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी अर्जुन चौहान ने बताया कि उसके दोस्त अनिल और शुभम ने उसे पर मोटा होने के कारण तंज कसा था। आरोपी का कहना है कि कई बार कहने के बाद भी दोनों लगातार उसे मोटा कहकर बुला रहे थे जो उसे बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा था। इसके बाद आरोपी अर्जुन ने अपने एक दोस्त आसिफ के संग मिलकर उन दोनों को जान से मारने की साजिश रच दी। आसिफ और अर्जुन ने मिलकर 20 किलोमीटर तक दोनों का पीछा किया और उसके बाद गोली मारकर वहां से फरार हो गए।
आप स्वीकार करने में नहीं थी शर्म
इस पूरे घटना में पुलिस को सबसे बड़ा आश्चर्य इस बात का लगा कि आरोपी को अपना आप स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं आ रही थी। उसका कहना है कि बीते कई वर्षों से वह दोनों उसे मोटा कहकर प्रताड़ित किया करते थे जिसके बाद समारोह में भी उन्होंने वही किया। इसलिए आरोपी गुस्से में आ गया और उसने इस वारदात को अंजाम दे दिया।
PC :pinterest.com
You may also like
12 मई से कुबेरदेव लगातार इन राशियों चमकाएंगे किस्मत, मिलेगा फायदा सभी मुसीबत होंगी दूर
भाई-बहन की शादी का वायरल वीडियो: क्या है सच?
आगरा में अकेली वृद्धा की रहस्यमय मौत, पड़ोसियों को भी नहीं थी जानकारी
दिल्ली में पिता ने बेटे की शादी से पहले की हत्या, मामला गंभीर
QR कोड के जरिए जानें मलीहाबादी आम की प्रजाति और मालिक