जयपुर। भजनलाल सरकार ने झालावाड़ स्कूल हादसे में मृतक विद्यार्थियों के परिजनों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने मृतक विद्यार्थियों के परिजनों को दस लाख की आर्थिक सहायता और एक परिजन को संविदा आधार पर रोजगार देने का निर्णय लिया गया है। इस बात की जानकारी आज शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
मदन दिलावर ने एक्स के माध्यम से बताया कि झालावाड़ जिले में विद्यालय की छत गिरने से मासूम विद्यार्थियों की दु:खद मृत्यु एवं घायल हुए बच्चों से झालावाड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल जाकर मिला एवं चिकित्सकों को उनके समुचित एवं त्वरित उपचार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा इस हृदयविदारक दुर्घटना के पीडि़त परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है।
मृतक विद्यार्थियों के परिजनों को ₹10 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, साथ ही एक परिजन को संविदा आधार पर रोजगार देने का निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त, प्रस्तावित नए विद्यालय भवन में बनने वाले कक्षा-कक्षों का नाम दिवंगत विद्यार्थियों के नाम पर रखा जाएगा, जिससे उनकी स्मृति सदैव के लिए संजोई जा सके। ईश्वर दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिजनों को इस अपार दु:ख को सहने की शक्ति दें।
PC:X
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
जयपुर का गलताजी मंदिर क्यों कहलाता है 'बंदरों का मंदिर'? वायरल वीडियो में जानिए इस धार्मिक स्थल की प्राचीन कथा
सऊदी अरब के शेख से शादी से इनकार पर युवती के साथ हुआ अत्याचार
Aaj Ka Love Rashifal: हरियाली तीज पर प्रेमियों के लिए बना विशेष योग, जानिए 27 जुलाई को किन राशियों के रिश्तों में आएगा नया जोश
कारगिल युद्ध में जब जनरल मुशर्रफ़ के फ़ोन से भारत को मिली अहम जानकारी
टी20 क्रिकेट में अंतिम ओवर का ऐसा रोमांच नहीं देखा होगा, 6 गेंद में 7 रन नहीं बना पाई साउथ अफ्रीका