जयपुर। राजस्थान में इन दिनों मौसम का दोहरा रूप देखने को मिला रहा है। जहां रविवार को प्रदेश के श्रीगंगानगर, सिरोही, राजसमंद, कोटा, उदयपुर समेत कई जिलों में बारिश हुई, वहीं जयपुर सहित पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा है। हालांकि मौसम विभाग की ओर से आज प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के दक्षिण में एक नया लो-प्रेशर सिस्टम बनने के कारण देश के मध्य और दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसी के प्रभाव से राजस्थान में भी भारी बारिश का दौर लगातार जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से आज प्रदेश के 27 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया।
सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 40.3 डिग्री सेल्सियस हुआ रिकॉर्ड
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 40.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 19.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं राजधानी जयपुर में 35.2 डिग्री, सीकर में 35.5 डिग्री, कोटा में 34.5 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 35.4 डिग्री, बाड़मेर में 38.5 डिग्री, जोधपुर में 38.0 डिग्री, अजमेर में 34.4 डिग्री, भीलवाड़ा में 34.0, बीकानेर में 39.2 डिग्री, चूरू में 38.0 डिग्री, श्री गंगानगर में 38.2 डिग्री, नागौर में 36.4 डिग्री, डूंगरपुर में 33.4 में डिग्री, जालौर में 37.4 डिग्री, करौली में 34.7 डिग्री और दौसा में 35.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान
न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ इतना रिकॉर्ड
मौसम विभाग की ओर से रविवार को रिकॉर्ड किया गया है। रविवार को जयपुर में 27.2 डिग्री, पिलानी में 26.2 डिग्री, सीकर में 26.0 डिग्री, कोटा में 27.2 डिग्री और दौसा में 27.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
PC:livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
फिल्म 'Our Fault' की रिलीज़ डेट का हुआ ऐलान, जानें कहानी का अंत
मेष राशिफल: आज प्यार और करियर में मिलेगी बड़ी कामयाबी!
Google Pixel 10 Series Launched: गूगल पिक्सल 10 सीरीज लॉन्च, Pro से लेकर Fold तक की कीमत और खासियत
पूर्णिया की सभा में जुटी महिलाओं की भीड़, लेकिन प्रशांत किशोर को नहीं पहचान पाई
Laddu Gopal Chathi Bhajan : कान्हा छठी भजन, नंद बाबा बधाई, छठी आज मनाए लल्ला की