खेल डेस्क। श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज और यॉर्कर किंग कहे जाने वाले लसिथ मलिंगा का आज जन्मदिन है। उनका जन्म आज ही के दिन यानी 28 अगस्त, 1983 को श्रीलंका के गाले में हुआ था। मलिंगा ने अपनी शानदार गेंदबाजी से विश्व क्रिकेट में अपनी विशेष छाप छोड़ी है।
जन्मदिन पर आज हम आपको लसिथ मलिंगा की कुल संपत्ति के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। खबरों के अनुसार, मलिंगा की कुल संपत्ति लगभग 75 करोड़ रुपए है। आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए उन्हें करीब 48 करोड़ की कमाई हुई थी।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से इस तेज गेंदबाज को सालाना लगभग 8.3 करोड़ रुपए का वेतन मिलता था। मलिंगा ने 30 टेस्ट मैच में 101, 226 वनडे मैचों में 338 विकेट और 84 टी20 मैच मैचों में 107 विकेट झटके थे। वहीं उन्होंने आईपीएल के 122 मैचों में 170 विकेट हासिल किए थे।
PC:espncricinfo
You may also like
बिहार एसआईआर : राजद ने मतदाता सूची को लेकर 28 दिन बाद दर्ज कराई आपत्ति
'विश्व युवा स्क्रैबल चैंपियनशिप- 2025' में भारतीय टीम का सहयोग करेगी एस्सार फाउंडेशन
जानिए ग्रीन टी पिने के 5 बड़े फायदे के बारे में, आप अभी
यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस का भीषण हमला, 629 एयरस्ट्राइक, हाइपरसोनिक किंझल मिसाइल भी दागी, भयानक तबाही
शरीर में अचानक होने वाले परिवर्तनों का होता है ख़ास मतलब, जानिए कुछ ऐसे संकेत जो अचानक होते हैं`