खेल डेस्क। दीप्ति शर्मा के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम ने आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप में जीत के साथ अपना अभियान शुरू किया है। पहले मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को डकवर्थ लुईस पद्यति के आधार पर 59 रन से शिकस्त दी।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बारिश के कारण संशोधित 47 ओवर में 8 विकेट खोकर 269 रन स्कोर खड़ा किया। जवाब में श्रीलंकाई टीम 45.4 ओवर में 211 रन ही बना सकी। ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने 53 गेंदों में 53 रन की शानदार पारी खेलने के बाद तीन विकेट अपने नाम किए।
इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करवाई। दीप्ति शर्मा ने विकेट लेने के मामले में नीतू डेविड को पीछे छोड़ दिया है। नीतू डेविड ने 97 पारियों में 141 विकेट हासिल किए थे। दीप्ति शर्मा 112 पारियों में 143 विकेट चटकाकर भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली दूसरी गेंदबाज बन गई हैं। झूलन गोस्वामी के नाम 203 पारियों में सर्वाधिक 255 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
तमिलनाडु: महिषा सूरसम्हारम उत्सव के लिए कड़ी सुरक्षा, लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना
फराह खान ने बताया, 'गफूर' गाना सिर्फ एक दिन में किया शूट
वेस्टइंडीज सीरीज में उप-कप्तानी मिलने की जानकारी नहीं थी : रवींद्र जडेजा
भारत के इस गाँव में बोलकर नहीं` बल्कि सीटी बजाकर लोग करते हैं एक-दूसरे से बात
W,W,W,W: Mohammed Siraj ने रचा इतिहास, Mitchell Starc का महारिकॉर्ड तोड़कर खास रिकॉर्ड लिस्ट में बने नंबर-1