Next Story
Newszop

India ने एशिया कप खिताब जीतकर हासिल कर ली है ये बड़ी उपलब्धि

Send Push

खेल डेस्क। दिलप्रीत सिंह के दो गोल की मदद से भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रविवार को दक्षिण कोरिया को फाइनल में 4-1 से शिकस्त देकर चौथी बार एशिया कप खिताब जीता है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने अगले साल होने वाले विश्व कप के लिये भी क्वालीफाई कर लिया।

हरमनप्रीत सिंह के नेतृत्व वाली भारतीय टीम की ओर से कोरिया के खिलाफ एशिया कप के फाइनल में सुखजीत सिंह ने पहले ही मिनट में गोल कर शुरुआती बढ़ दिलाई। इसके बाद दिलप्रीत ने 28वें और 45वें मिनट में गोल किए। अमित रोहिदास ने 50वें मिनट में गोल करने में सफल रहे। वहीं पांच बार की चैंपियन दक्षिण कोरिया के लिए एकमात्र गोल 51वें मिनट मेंहुआ।

ये गोल डेन सोन ने किया। इस एशिया कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा। उसने टूर्नामेंट में पांच जीत दर्ज की और एक ड्रॉ खेला। हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली टीम ने तीनों पूल मैच जीतने के बाद सुपर 4 चरण में मलेशिया को 4-1 और चीन को 7-0 से शिकस्त दी। वहीं कोरिया से मैच 2-2 से ड्रॉ रहा था।

भारत ने चौथी बार जीता एशिया कप

वहीं फाइनल में कारिया को शिकस्त देकर भारत ने चौथी बार एशिया कप पर कब्जा किया है। इससे पहले 2003, 2007 और 2017 में भारतीय टीम एशिया कप जीत चुकी है। दक्षिण कोरिया पांच बार ये खिताब जीत चुकी है। कारिया ने 1994, 1999, 2009, 2013 और 2022 में खिताब पर कब्जा किया है।इस जीत के साथ ही टीम इंडिया को बेल्जियम और नीदरलैंड की संयुक्त मेजबानी में होने वाले विश्वकप में भी अपनी जगह पक्की कर ली है। आगामी विश्व कप 14 से 30 अगस्त तक खेला जाएगा। भारत ने अब तक केवल एक बार 1975 में कुआलालंपुर विश्व कप जीत सका है।

PC:news18
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now