इंटरनेट डेस्क। भारत दुनिया की सबसे बड़ी रेलवे लाइन में से एक है। दुनिया के कई देशों की तो इतनी जनसंख्या भी नहीं है जितनी रेलवे यात्रा भारत में एक दिन में यहां के लोग करते हैं। ऐसे में हमेशा से सरकार द्वारा रेलवे यात्रा को सुखमयऔर सुरक्षित बनाने के लिए प्रयास किए जाते रहते हैं। इस संबंध में रेलवे ने एक बार फिर से एक बड़ा कदम लिया है जिससे रेल की यात्रा अब लोगों के लिए और भी ज्यादा सुरक्षित बन जाएगी। तो आईए जानते हैं क्या है या नया फीचर ...
व्हाट्सएप पर कर सकेंगे शिकायत
भारतीय रेलवे ने यह तैयारी कर ली है कि अब यात्रा करने वाले यात्रियों को यात्रा के दौरान होने वाली परेशानियों के फटाफट सॉल्यूशन दे दिए जाएं। इसके लिए रेलवे की ओर से व्हाट्सएप नंबर जारी किए जाएंगे जिस पर यात्रा के दौरान होने वाली असुविधा या फिर अन्य किसी प्रकार की मदद रेलवे यात्री मांग सकेंगे। चुकी है सब कुछ इंटरनेट आधारित होगा इसीलिए इस पर पारित कार्यवाही की जाएगी जिससे यात्रा सुरक्षित होने के साथ-साथ सुखद भी बनेगी।
भारतीय रेलवे की ओर से जो जानकारी दी जा रही है उसके अनुसार इसी महीने नंबर जारी किया जा सकता है। यह मौका अपने आप में खास इसलिए बन जाता है क्योंकि गर्मियों की छुट्टी के दौरान देश का बड़ा हिस्सा रेलवे यात्रा करता है। ऐसे में यदि रेलवे की ओर से व्हाट्सएप नंबर जारी किए जाते हैं तो लोगों के लिए यह एक तरह की सौगात होगी।
PC : Timesofindia
You may also like
मेरा बॉयफ्रेंड ही बन गया मेरी बहन का पति.. सुहाग'रात से पहले दीदी को बताया तो हुआ कुछ ऐसा 〥
रॉन्ग नंबर वाले से की बात, दोनों बहनों को हुआ प्यार फिर घर से भागकर पहुंची मिलने तो पता चला तगड़ा हो गया कांड 〥
अक्सर मोहल्ले में भीख मांगने आता था भिखारी, पहने हुए होता था फटे पुराने कपड़े. 6 बच्चों की मां उसे देखकर 〥
रेलवे अधिकारी की बेटी के खोए जूते: पुलिस की मेहनत से मिली सफलता
लखनऊ में युवक की हत्या: गुटखे में जहर मिलाकर दी गई जान