इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक बड़ी घटना सामने आई है। इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों के होश उड़ गए है। जानकारी के अनुसार जिसने भी इस घटना के बारे में सुना उसके कान खड़े हो गए। यहां एक मेडिकल कॉलेज की हिन्दू छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। छेड़खानी का आरोप उसी कॉलेज में पढ़ने वाले 3 मुस्लिम छात्रों पर लगा है। इसमें 2 के नाम समीर है जबकि एक अन्य को कजान कहते हैं। जब उसी कॉलेज में पढ़ने वाले पीड़िता के एक रिश्तेदार ने आरोपितों का विरोध किया तब उसे बेरहमी से पीटा गया।
क्या हैं पूरा मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो यह घटना गाजियबाद के थानाक्षेत्र विजयनगर की है। यहाँ मेडिकल कॉलेज में गाजियाबाद की ही रहने वाली एक छात्रा पढ़ाई करती है। 29 अप्रैल को छात्रा ने पुलिस में तहरीर दी है। अपनी शिकायत में छात्रा ने बताया कि उसके साथ कॉलेज में समीर नाम के 2 छात्र व एक अन्य कजान पढ़ाई करते हैं। लगभग 2 माह से ये तीनों आरोपित छात्रा को आए दिन तंग कर रहे थे। पीड़िता के अनुसार तीनों आरोपित अक्सर पीड़िता का बैग छीन लेते थे, गाल खींचते थे, गलत ढंग से आगे-पीछे हाथ लगाते थे और बिना बताए छात्रा की फोटो खींचने जैसी हरकतें करते थे।
विरोध में की मारपीट
मीडिया रिपेाटर्स की माने तो जब छात्रा इन हरकतों का विरोध करती थी तब उसके मुँह पर तेजाब फेंकने जैसी धमकियाँ मिलती थीं। काफी समय तक छात्रा ने इन हरकतों को अनदेखा किया और टालती रही। जब समीर और कजान ने हद पार कर दी तो आखिरकार उसने उसी कॉलेज में पढ़ने वाले अपनी बुआ के बेटे से सारी बात बता दी। भाई ने जब लड़कों को समझाना चाहा तो तीनों आरोपित भड़क गए। 28 अप्रैल की दोपहर में सभी ने मिल कर कॉलेज के ही गेट पर पीड़िता के भाई को पीटा। इन सभी की पिटाई से पीड़िता का रिश्तेदार बेहोश हो गया। इसके बाद मामला दर्ज हुआ हैं और पुलिस जांच कर रही है।
pc- BBC
You may also like
भगवान केदारनाथ के कपाट खुले
ज़रूरी इंटेलिजेंस कश्मीरियों से ही मिलेगी, उन्हें साथ रखना बहुत अहम है: पूर्व रॉ प्रमुख अमरजीत सिंह दुलत
सांप के काटने के बाद कैसा महसूस होता है इंसान को, जानें यहाँ…; 〥
IPL 2025: साईं सुदर्शन ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
1 मई से शांगहाई से शिगात्से के लिए सफलतापूर्वक शुरू हुई सीधी उड़ान