इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच युद्ध के समाप्त होने के आसार कम ही है। हालांकि ट्रंप ने शांति समझौते के लिए प्लॉन भी तैयार किया है। वैसे संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत डैनी डैनन ने चेतावनी दी थी कि यदि हमास अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा शांति योजना को अस्वीकार करता है, तो इजरायल अपना काम पूरा करेगा।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो डैनन ने कहा,यदि वे शांति योजना को ठुकराते हैं, तो इजरायल आसान रास्ते से या कठिन रास्ते से अपना काम पूरा करेगा, हम बंधकों के लौटने का और इंतजार नहीं कर सकते, यह न केवल बंधकों को वापस लाने की योजना है, बल्कि 7 अक्टूबर 2023 को शुरू गए आतंक की तानाशाही को समाप्त करने की योजना भी है।
खबरों के अनुसार डैनी डैनन का यह बयान संयुक्त राष्ट्र में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आया। ट्रंप ने हाल ही में सोमवार को व्हाइट हाउस में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में गाजा शांति योजना का खुलासा किया था।
pc-www.aa.com.tr
You may also like
बिहार विधानसभा चुनाव : बेलदौर सीट पर जदयू की बादशाहत बरकरार या इंडिया गठबंधन करेगा कमाल?
यूपी: बीएचयू में एम.ए. योग पाठ्यक्रम की शुरुआत, वैदिक दर्शन विभाग करेगा संचालित
विपक्षी नेताओं को दबाने के लिए तानाशाही रवैया अपना रही सरकार: भूपेश बघेल
जामुन की लकड़ी पानी की टंकी में` डालने के क्या फायदे होते हैं, आप भी जान लो Jamun Wood in Water Tank
रोहित शर्मा की बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट में तीन शानदार पारियाँ