इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भारी बारिश का कहर लोगों को झेलना पड़ रहा है। पाली, भीलवाड़ा, बूंदी, टोंक, बारां, झालावाड़, अजमेर, जोधपुर, बांसवाड़ा, जालोर सहित कई जिलों में लोगों को भारी बारिश का कहर झेलना पड़ा है। खबरों के अनुसार, भीलवाड़ा में दो चचेरे भाइयों की बरसाती नाले में और राजसमंद में तालाब में डूबने से भाई-बहन को अपनी जान गंवानी पड़ी है। बारिश के कारण लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अभी प्रदेश के लोगों को भारी बारिश से राहत नहीं मिलेगी। एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन राजस्थान के ऊपर बना होने के कारण आज प्रदेश के 9 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट और 9 जिलों में ऑरेंज जारी किया गया है। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है।
वहीं रविवार को जैसलमेर जिले में लोगों को भीषण गर्मी का कहर झेलना पड़ा है। यहां पर सर्वाधिक अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
राजधानी जयपुर मं रिकॉर्ड हुआ है इतना अधिकतम तापमान
वहीं रविवार को राजधानी जयपुर में 31.8 डिग्री, पिलानी में 34.0 डिग्री, सीकर में 32.0 डिग्री, कोटा में 30.7 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 33.5 डिग्री, अजमेर में 33.0 डिग्री, भीलवाड़ा में 31.3 डिग्री, अलवर 30.2 डिग्री, बाड़मेर में 38.8 डिग्री, जोधपुर में 35.1 डिग्री, बीकानेर में 35.7 डिग्री, चूरू में 34.5 डिग्री और श्री गंगानगर में 37.3 डिग्री, नागौर में 33.0 डिग्री, डूंगरपुर में 30.2 में डिग्री, जालौर में 33.3 डिग्री, सिरोही में 28.7 में डिग्री, करौली में 30.6 डिग्री और दौसा में 31.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान मौसम विभाग ने रिकॉर्ड किया है।
PC:patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
घर के अन्दर फंदे से लटका पाया गया युवक का शव
रिश्वत प्रकरण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की जमानत याचिका खारिज, डीटीओ को राहत
कांग्रेस शासनकाल में लगे सरकारी वकीलों को हटाने पर रोक
पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया के खिलाफ केसों में जांच पर रोक से इंकार, राज्य सरकार से मांगा जवाब
कुमावत को एड-हॉक कमेटी का कंवीनर बनाने को चुनौती