इंटरनेट डेस्क। सितंबर माह भी समाप्त होने के करीब है, लेकिन राजस्थान में अभी बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है।
मानसून की विदाई से पहले आज प्रदेश के जिलो में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से आज बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, राजसमंद, सलूंबर, सिरोही, डूंगरपुर, उदयपुर और प्रतापगढ़ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर- बीकानेर संभाग से मानसून विदा हो चुका है। यहां पर अगले 5-6 दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वहीं उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां आगामी 3-4 दिन जारी रहने की संभावना है। जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग में मौसम मुख्यतः शुष्क रह सकता है। कई जिलों में बारिश की गतिविधियों में कमी आने से तापमान में इजाफा हुआ है। इसी कारण लोगों को यहां पर गर्मी का सामना भी करना पड़ रहा है।
सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर में 39.4 डिग्री सेल्सियस हुआ रिकॉर्ड
मौसम विभाग की ओर से सोमवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर में 39.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 18.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। आपको बता दें कि इस बार राजस्थान में बहुत अधिक बारिश हुई है। इससे प्रदेश के लगभग सभी बांध भर चुके हैं। हालांकि लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का भी सामना करना पड़ा है। बहुत से लोगों को बारिश के कारण अपनी जान भी गंवानी पड़ी है।
PC:zeenews.india
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
कलकत्ता हाईकोर्ट का बंगाल सरकार से सवाल, क्या 'द बंगाल फाइल्स' की स्क्रीनिंग पर प्रशासनिक प्रतिबंध था?
जीतू पटवारी का केंद्र पर हमला, जीएसटी स्लैब में बदलाव को लेकर करेंगे प्रदर्शन
जोधपुर में व्यापारियों से मिले गजेंद्र शेखावत, जीएसटी रिफॉर्म्स को बताया मील का पत्थर
सिंह राशिफल: 24 सितंबर 2025 को नवरात्रि का तीसरा दिन लाएगा धन और करियर में बड़ा ट्विस्ट
Abrar Ahmed ने Hasaranga को आउट कर किया उनका ही फेमस सेलिब्रेशन कॉपी; देखिए VIDEO