इंटरनेट डेस्क। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भारत को लेकर बड़ी बात कही है। मेलोनी ने बोल दिया कि भारत विश्व में चल रहे युद्धों और संघर्षों को सुलझाने में बहुत अहम भूमिका निभा सकता है। न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने ये बात कही है। उन्होंने इस दौरान कहा कि मुझे लगता है कि भारत इस दिशा में बहुत महत्वपूर्ण किरदार अदा कर सकता है।
हाल ही में भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी और मेलोनी के बीच टेलीफोन पर विश्व और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने विशेष रूप से यूक्रेन में चल रहे संघर्ष को जल्द और शांतिपूर्ण तरीके से खत्म करने की जरूरत पर जोर दिया था।
इस पर मोदी ने इस दिशा में भारत के पूर्ण समर्थन का भरोसा दिलाया। खबरों के अनुसार, मोदी और मेलोनी ने भारत और इटली के बीच रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने का वादा किया था। आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच लम्बे समय से संघर्ष जारी है। ये संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है।
PC:economist
पडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
संयुक्त राष्ट्र की उच्च-स्तरीय बैठक में मेंटल हेल्थ और एनसीडी पर होगा विमर्श
रुबीना दिलैक ने डांस के जरिए बयां की अपने दिल की खुशी
गौतम अदाणी ने देश के 'दूसरे स्वतंत्रता संग्राम' के लिए युवा उद्यमियों का किया आह्वान
पवन कल्याण की 'दे कॉल हिम ओजी' के फैन हुए नानी और चिरंजीवी, बताया ब्लॉकबस्टर
चीन में गूंजा भारत का आयुर्वेदिक संदेश, 'लोगों और ग्रह के लिए आयुर्वेद'