इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पचास प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद से ही भारत की रूस के साथ साझेदारी मजबूत होती नजर आ रही है। अब रूस भारत को लेकर बड़े कदम उठा सकता है। इस बात के संकेत मिल रहे हैं। खबरों के अनुसार, रूस अब भारत को और ज्यादा S-400 मिसाइल सिस्टम भेजने पर विचार कर रहा है।
दोनों देशों के बीच आपूर्ति बढ़ाने को लेकर भी बात चल रही है। इससे पहले ये भी बात सामने आई थी कि भारत को रूसी तेल के मामले में और ज्यादा डिस्काउंट मिल सकता है। खबरों के अनुसार, रूसी अधिकारी दिमित्री शुगैव ने इस संबंध में कहा कि भारत के पास पहले ही हमारे एस-400 सिस्टम हैं। 'इस क्षेत्र में भी हमारे आपसी सहयोग के विस्तार की संभावनाएं हैं। इसका मतलब है नई डिलीवरी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अभी हम बातचीत कर रहे हैं।
भारत की ओर से साल 2018 में 5.5 बिलियन डॉलर में 5 एस-400 मिसाइल सिस्टम की डील की गई थी। आपको बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ हुए संघर्ष के दौरान एस400 मिसाइल सिस्टम बड़ी भूमिका देखने का मिली थी। भारतीय सेना की ओर से 7 मई को पाकिस्तान और पीओके में घुसकर आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया था।
भारत के सस्ता हो सकता है रूसी तेल
वहीं रूस की ओर से भारत को तेल खरीद पर पहले से ज्यादा डिस्काउंट देने के भी संकेत मिले हैं। खबरों के अनुसार, भारत के लिए रूसी तेल 3-4 डॉलर प्रति बैरल सस्ता किया जा सकता है। रूस की ओर से यूराल कच्चे तेल पर ब्रेंट की तुलना में 3 से 4 डॉलर प्रति बैरल की छूट की पेशकश की जा रही है।
PC:ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
afg vs pak: एशियाकप से पहले पाकिस्तान की करारी हार, अफगानिस्तान के सामने लड़खड़ा गई टीम
मजेदार जोक्स: मम्मी, मेरी कॉपी कहाँ है?
सिर्फ` 22 इंच की ये खास नस्ल की दो गायें बनीं इंटरनेट सेंसेशन देखने के लिए उमड़ पड़ा गांव से शहर तक का मेला
जमानत पर बाहर निकला रेप का आरोपी, आते ही पीड़िता पर फिर किया हमला, छाती, पेट और पीठ में चाकू मारकर फरार
पंजाब में बाढ पीडितों की मदद के लिए मसीहा बनकर सामने आये राघव चड्डा