इंटरनेट डेस्क। ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी हैं और उसके साथ ही भारतीय चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटा दिया है। टेस्ट के बाद अब शुभमन गिल को 50 ओवर फॉर्मेट की कमान सौंपी गई है, चयनकर्ता के इस फैसले पर लोग इसलिए भी हैरान हैं क्योंकि अभी कुछ महीने पहले ही रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है।
वहीं टीम सलेक्शन के बाद से रोहित शर्मा का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलने की इच्छा जता रहे हैं। रोहित शर्मा ने आईसीसी 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। इंग्लैंड के दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया, अब वो सिर्फ वनडे में एक्टिव हैं और उनका लक्ष्य 2027 का वर्ल्ड कप खेलना है।
रोहित का वीडियो हुआ वायरल
कुछ महीने पहले क्रिकेट पत्रकार के साथ एक पॉडकास्ट में रोहित ने अपने दिल की बात फैंस के सामने रखी थी, जब उनसे पूछा गया कि क्या वह 2027 विश्व कप में भारत के लिए खेलना और कप्तानी करना चाहते हैं ताकि 2023 का “अधूरा काम” पूरा हो सके, इस पर जवाब देते देते वो भावुक हो गए थे।
pc- india today
You may also like
समृति मंधाना का वर्ल्ड रिकॉर्ड हुआ चकनाचूर, SA-W की ताज़मिन ब्रिट्स इस भारतीय स्टार को पछाड़ बनी ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी
दूल्हे ने हनीमून पर दोस्तों को भी` साथ चलने को कहा, फिर दुल्हन की हरकत देख हो गई हालत खराब
जारी विमेंस वर्ल्ड कप के बीच पूर्व भारतीय ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा 'आखिरी वर्ल्डकप होने की वजह से हरमन दबाव में हैं'
1-2 नहीं 5 बच्चों की मां को हुआ` लव, खुशी-खुशी` किया फोन, कहा- जान सुनो… दौड़ा-दौड़ा आया आशिक
मेडागास्कर की क्रूर रानी रानावलोना: इतिहास की सबसे निर्दयी शासकों में से एक