इंटरनेट डेस्क। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा जननायक की उपाधि को लेकर पूछे गए सवाल पर शेखावत ने कहा कि जननायक जनता बनाती है, कोई व्यक्ति स्वयं को जननायक घोषित नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, जनता ही तय करती है कि कौन जननायक है, कोई भी व्यक्ति खुद को जननायक कहकर नहीं बना सकता।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो देश के तीन राज्यों में खांसी की सिरप को बैन किए जाने पर सवाल पूछे जाने पर शेखावत ने कहा कि भारत में दवाओं की गुणवत्ता और मानकों के लिए एक कठोर प्रक्रिया निर्धारित है। उन्होंने कहा, भारत में दवाओं को मानव उपयोग के लिए अनुमति देने से पहले उन्हें सख्त परीक्षणों और मानकों से गुजरना होता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार की शिक्षा प्रणाली पर दिए गए बयान का समर्थन करते हुए शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो कहा, वह सत्य है, उन्होंने कहा, बिहार कभी ज्ञान की धरती था, विश्व का अध्ययन केंद्र था, नालंदा और विक्रमशिला जैसे विश्वविद्यालय उसकी गौरवशाली पहचान थे, लेकिन पिछले कुछ दशकों में बिहार की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से कमजोर हो गई है, जहां कभी बिहार के विश्वविद्यालय देश के श्रेष्ठ संस्थानों में गिने जाते थे।
pc- ndtv raj
You may also like
गौतम गंभीर के घर बिछेगा टीम इंडिया के लिए दस्तरख्वान, दिल्ली आते ही मेहमान नवाजी में लगे हेड कोच
सीजेआई से दुर्व्यवहार माफी के लायक नहीं: बॉम्बे बार एसोसिएशन
आतंकवाद के खात्मे पर चीन ने रखे तीन महत्वपूर्ण प्रस्ताव
कैबिनेट ने 24,634 करोड़ रुपए के 4 मल्टी-ट्रैकिंग रेलवे प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी
ली छ्यांग डीपीआरके की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे