Joke 1:
संता (दूकानदार से) :- डिटॉल साबुन है ?
बंता :- हाँ।
संता :- तो हाथ धोकर एक किलो आटा दे दो।
संता (नौकर से) – देखो तो, सूरज निकल आया क्या ?
नौकर – नहीं, अभी तो अँधेरा है !
संता – तो टॉर्च जलाकर देख ले यार !
Joke 2:
कल संता ने बंता से मिक्सी मांगी…..
बंता :- यहीं आकर यूज कर लो।
दूसरे दिन बंता ने संता से कहा, जरा अपनी झाड़ू दे दो…
संता :- तुम यहीं आकर यूज कर लो।
बंता बेहोश……

Joke 3:
हम गए थे उसके घर Red Roses ले कर ये कहने कि –
“तू आपन दिल हमरा के देबू का ?”
.
पर उसकी मम्मी ने खोला दरवाजा और हम घबरा के बोले…
“ए चाची… दूई रुपया में गुलाब का फूल लेबू का?”
Joke 4:
जीवन में इतनी सम्पति कमा कर क्या करोगे,
आखिर मरने के बाद सब यही रह जाना है।
ऐसा कहने वाले साधु महाराज,
एक प्रबचन का दो लाख लेते है।।

Joke 5:
संता और बंता साथ में कहीं जा रहे थे।
एक लड़की पास से निकली।
बंता: वाह यार! क्या माल है।
संता: अरे यार माल से याद आया,
भाभी कैसी है?
You may also like
माँ विजयासन माता मंदिर प्रांगण में लोकगायन, भक्ति गीत और नृत्य नाटिका की हुईं प्रस्तुतियाँ
हरियाणा में भारी बारिश का अलर्ट! 23 सितंबर 2025 को क्या होगा?
सपनों में दिखने वाली चीजें जो धन और भाग्य का संकेत देती हैं
हनुमान जी की कृपा पाने के लिए मंगलवार को करें ये चमत्कारी उपाय!
डोनाल्ड ट्रंप के इस फ़ैसले से भारत से ज़्यादा अमेरिका को हो सकता है नुकसान, यह है वजह