इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के जैसलमेर बस में आग लगने से लगभग 25 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे को अभी 10 दिन ही हुए होंगे की एक और ऐसा ही भयानक हादसा आंध्र प्रदेश के कुरनूल में हो गया। यहा भी एक बस आग गोला बन गई। बस में 41 लोग सवार थे और उनमें से 20 लोगों की जलकर मौत हो गई। खबरों की माने तो यह हादसा हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर शुक्रवार तड़के हुआ।
क्या हुआ था
मीडिया रिपोटर्स की माने तो यह हादसा रात के वक्त हुआ, इस हादसे से चीख-पुकार मच गई, हैदराबाद जा रही कावेरी ट्रैवल्स की इस बस में 41 पैसेंजर्स सवार थे, प्रारंभिक सूचना के अनुसार, हैदराबाद जा रही बस में हादसे के दौरान करीब 41 लोग सवार थे, बताया जा रहा हैं कि दस दौरान बाइक बस से टकरा गई। कहा जा रहा हैं कि टक्कर के बाद मोटरसाइकिल बस के नीचे आ गयी और इसके ईंधन टैंक का ढक्कन खुल गया जिससे आग लग गई, पुलिस ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण बस का दरवाजा जाम हो गया और कुछ ही मिनटों में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।.
कुरनूल बस हादसा
दरअसल, कुरनूल बस हादसे की असली वजह एक बाइकर निकला, जी हां, बाइकर भी बस के रास्ते ही जा रहा था, उस समय तेज बारिश हो रही थी, सड़क पर टायर फिसलने की स्थिति बन गई थी, बावजूद इसके कुरनूल का बाइकर शिवशंकर अपनी बाइक तेज चला रहा था, वह बाइक पर नियंत्रण नहीं रख पाया आखिरकार बाइक फिसल गई और बस के आगे के पहियों के नीचे आ गई और डीजल टैंकर से टकरा गई, इस कारण ही बस में भयंकर आग लग गई। बाइकर बस के नीचे ही मर गया, मगर आग की लपटों ने बस को अपनी चपेट में ले लिया।
pc- thefederal.com
You may also like

झुनझुना पकड़ा दिया... दिल्ली में AAP ने BJP को इस मुद्दे पर जमकर घेरा, बैठक रही बेनतीजा

'माचिस' के 29 साल पूरे होने पर जिम्मी शेरगिल ने शेयर की पुरानी यादें, ऐसे शुरू हुआ था अभिनय का सफर

बुर्के की आड़ में फल-फूल रहा है आतंकवाद... BJP नेता संगीत सोम का विवादित बयान- चेहरा दिखाकर ही वोटिंग हो

Danapur Assembly Seat: बिहार का कैंटोनमेंट बना इलेक्शन का हॉटस्पॉट! दानापुर में अबकी बार यादव Vs यादव

31 अक्टूबर से 6 दिसंबर तक 'एकता और राष्ट्र निर्माण' के संदेश के साथ मनाई जाएगी सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती




