इंटरनेट डेस्क। एशिया कप 2025 में भारतीय ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बल्ला खूब गरज रहा है। सुपर-4 स्टेज के आखिरी मैच में श्रीलंका के खिलाफ 64 रन की पारी खेली। उन्होंने इस मुकाबले के दौरान इतिहास रच दिया और एक खास लिस्ट में बड़े-बड़े दिग्गजों को पछाड़ दिया।
अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को एक-साथ पीछे छोड़ दिया है। श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने 34 रन का आंकड़ा छूते ही टी20 एशिया कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया
उन्होंने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की। अभिषेक ने इस टूर्नामेंट में अब तक 282 से ज्यादा रन बना लिए हैं, जो टी20 एशिया कप के एक एडिशन में किसी भी बल्लेबाज की ओर से बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं।
pc- espncricinfo.com
You may also like
हिमाचल भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष गुरमीत सिंह का अभिनंदन, जयराम ठाकुर व डॉ. सिकंदर रहे मौजूद
ग़ज़ा पर ट्रंप और नेतन्याहू की योजना, इस्लामिक देशों ने दी ये प्रतिक्रिया
राजस्थान में बारिश की संभावना, वीडियो में जाने 23 जिलों में यलो अलर्ट जारी
बाघ या शेर नहीं इस शहर में एक गिलहरी बनी इंसानों के खून की प्यासी, डर से घरों में दुबके लोग..कई पहुंचे अस्पताल
अल्लाह सबसे बड़ी ताकत है, किसी से डरने की जरूरत नहीं : असदुद्दीन ओवैसी