इंटरनेट डेस्क। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद राजस्थान का दौरा करने जा रहे है। बताया जा रहा हैं की पीएम बीकानेर के सीमावर्ती इलाके का दौरा करेंगे। इससे पहले पीएम ने जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए मंगलवार को पंजाब के आदमपुर एयरबेस का दौरा किया था। तैयारियों के संबध में अधिकारियों ने बताया कि पीएम बीकानेर से 20 किलोमीटर दूर पलाना आएंगे।
खबरों की माने तो यहां वे देश के 103 रेलवे स्टेशनों का एक साथ वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे प्रदेश में बनने वाले संभावित रेलवे स्टेशनों की आधारशिला भी रखेंगे। इसके अलावा पलाना में वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसमें एक लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद है, इसके अलावा वह देशनोक में विश्व प्रसिद्ध करणी माता मंदिर जाएंगें
अधिकारियों ने तैयारियों का लिया जायजा
अधिकारियों ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इसी के मद्देनजर गुरुवार को कलेक्टर और एसपी अपने दल-बल के साथ पलाना पहुंचे। बताया जा रहा हैं शनिवार को सीएम भजनलाल भी तैयारियों को जायजा लेने के लिए यहां का दौरा करेंगे।
pc- parbhat khabar
You may also like
चिदंबरम के बयान पर बोले तरुण चुघ, 'विपक्ष के नेता भी मान चुके हैं, इंडी गठबंधन बिखर चुका है'
इंसानियत शर्मसार! भाइयों के लालच के चलते अंतिम संस्कार के लिए तरसती रही मां की लाश, जानिए क्यों हुआ खूनी संघर्ष
विल जैक्स भारत लौटे, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
एक ऐसा गांव, जहां चलती है 'कोबरा की हुकूमत'... 600 लोगों की आबादी में छिपे हैं वर्षों पुराने राज
प्रशासन ने बिना किसी पूर्व सूचना के हटाई दुकानें : बाबूलाल मरांडी