Next Story
Newszop

Jokes: एक टीचर क्लास में बच्चों को ग्रुप फोटो दिखा रही थीं, टीचर- बच्चों जब तुम सब बड़े हो जाओगे तो.. पढ़ें आगे..

Send Push

Joke 1:

लड़की अपने पुराने बॉयफ्रेंड से - नाराज
हो क्या ?
बॉयफ्रेंड - नहीं तो क्यूँ ?
लड़की :- कल तुम्हारा बर्थ डे था मुझे क्यूँ


नहीं बुलाया
बॉयफ्रेंड : परसों तेरी सुहागरात थी तूने

मुझे बुलाया क्या ?
लड़की : भाग कमीने

Joke 2:

गर्लफ्रेंड (अपने अंधे ब्वॉयफ्रेंड से)-
काश तुम देख सकते कि
मैं कितनी खूबसूरत हूं...!
अंधा प्रेमी - रहने दे! इतनी खूबसूरत
होती,
तो क्या आंख वाले तुझे मेरे लिए छोड़
देते...
अंधा हूं, पागल नहीं...!!!

image

Joke 3:

एक लड़की मरने के बाद
जब ऊपर गई तो...
यमराज - बेटी बता कहां
जाएगी, नर्क में या स्वर्ग में?
लड़की - धरती से बस मेरा
मोबाइल और चार्जर मंगा दो,
मैं तो कहीं भी रह लूंगी...!!!
यमराज बेहोश...

Joke 4:

पप्पू ज्योतिष के पास जाकर बोला...शराब की दुकान का वास्तुशास्त्र...
ये बात समझ में नहीं आती कि शराब की दुकान का वास्तुशास्त्र कौन बनाता है।
चाहे नाले पर हो, दक्षिण दिशा में हो, सामने गड्ढा हो,
बिजली का ट्रांसफार्मर हो या कैसा भी वास्तु दोष हो, दुकान पर भीड़ हमेशा बनी ही रहती है।

image

Joke 5:


एक टीचर क्लास में बच्चों को ग्रुप फोटो दिखा रही थीं...
टीचर: बच्चों जब तुम सब बड़े हो जाओगे तो इस फोटो को देखकर कहोगे,
ये रहा राजू जो अमेरिका चला गया,
ये रहा रवि जो अब लंदन में जॉब करता है और
ये रहा नंदू जो यहीं का यहीं रह गया।
ये बात सुनकर नंदू बोला: और ये रहीं हमारी मैडम, जिनका देहांत हो गया.
(नंदू की फिर हुई ढंग से कुटाई)।

Loving Newspoint? Download the app now