इंटरनेट डेस्क। पिछले महीने 12 जून को अहमदाबाद में एक बड़ा विमान हादास हुआ था। इस हादसे में 270 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। इस हादसे में प्लैन में सवार केवल एक यात्री बच सका था। खबरों की माने तो इस मामले पर जांच एजेंसी की रिपोर्ट सामने आई, जिसमें कहा गया कि इंजन का फ्यूल स्विच बंद होने की वजह से विमान क्रैश हुआ था। अब इस मामले पर द वाल स्ट्री जर्नल की रिपोर्ट सामने आई है।
किया गया ये दावा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जो रिपोर्ट सामने आई हैं उसमें दावा किया गया है कि दो पायलटों के बीच कॉकपिट में बातचीत से पता चलता है कि प्लेन का फ्यूल स्विच कैप्टन पायलट द्वारा ही बंद किया गया था। मीडिया रिपोर्ट में इस बात का हवाला दिया गया कि जब विमान फर्स्ट ऑफिस पायलट ने सीनियर पायलट से पूछा कि उन्होंने फ्यूल स्विच क्यों कट कर दिया, तो इस पर सीनियर पायलट ने कोई जवाब नहीं दिया और शांत ही रहे। इस दौरान फर्स्ट ऑफिसर पायलट काफी आश्चर्य में थे। ज्यादा अनुभवी होने के कारण कॉकपिट की कमांड सीनियर पायलट के हाथ में थी, कॉकपिट की बातचीत से यह कहा जा सकता है कि सीनियर पायलट ने ही फ्यूल स्विच कट किया था।
पायलटों में हैं नाराजगी
खबरों की माने तो यह अमेरिकी रिपोर्ट फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट की नाराजगी के बीच आई है। हालांकि, भारतीय जांच एजेंसी की रिपोर्ट में जानबूझकर ऐसा करने की बात सामने नहीं आई है। इसको लेकर अभी साफ-साफ जानकारी नहीं दी गई है। दोनों पायलट के बीच क्या बातचीत हुई, इस हादसे को लेकर दावा करते हुए अमेरिकी रिपोर्ट में कहा गया है कि बोइंग ड्रीमलाइनर उड़ा रहे फर्स्ट ऑफिसर ने उड़ान के कुछ देर बाद ही आश्चर्य भरे लहजे में सीनियर पायलट से पूछा कि आपने फ्यूल स्विच क्यों बंद कर दिया। सीनियर पायलट ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया।
pc- aaj tak
You may also like
SBI PO 2025 Exam Date: अगस्त में इस दिन होगी एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा, समझ लें एग्जाम पैटर्न
ट्रंप के एक फैसले से 'बर्बादी' की कगार पर शिक्षा मंत्रालय! एजुकेशन सिस्टम में दिखे ये 3 बड़े असर
नाती-पोते की भी देखनी है शादी, डेली जरूर करें एक वर्कआउट, 12 साल बढ़ जाएगी उम्र
भारत में लॉन्च हुआ रेंज रोवर वेलार का सबसे लग्जरी मॉडल, अब सीधे Volvo से होगी टक्कर
तेजस मार्क 1ए को मिली पहली विंग असेंबली, स्वदेशी लड़ाकू विमान निर्माण ने पकड़ी रफ्तार