अगली ख़बर
Newszop

Asrani Passed Away: अक्षय कुमार के साथ इन फिल्मों में दिखेंगे असरानी, खिलाड़ी कुमार ने लिखा, एक सप्ताह पहले ही तो लगाया था गले

Send Push

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन गोवर्धन असरानी का निधन हो गया है। उनका आज भी हम अंग्रेजों के जामने के जेलर हैं डायलॉग बड़ा फेमस है। बता दें कि दुनियाभर में दीवाली की धूम मच रही था, उसी शोर शराबे में वह चुपचाप दुनिया को अलविदा कह गए, पिछले कुछ दिनों से वह बीमार थे, इस दुखद खबर ने पूरी इंडस्ट्री को स्तब्ध कर दिया है। हालांंिक उनके अंतिम संस्कार के बाद यह सूचना सबकों दी गई।

अक्षय कुमार को लगा बड़ा झटका
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस घटना से सबसे बड़ा झटका अक्षय कुमार को गला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा इमोशनल करने वाली बात शेयर की, अक्षय कुमार ने बताया कि ठीक एक हफ्ता पहले ही वह उनसे मिले थे और प्यार से उन्होंने खिलाड़ी कुमार को गले लगाया था। असरानी के निधन से पूरा फिल्म जगत शोक में डूब गया है। सुपरस्टार अक्षय कुमार ने इस दुखद घटना पर दुख व्यक्त करते हुए एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।

image

अक्षय ने लिखा
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक भावनात्मक श्रद्धांजलि पोस्ट करते हुए लिखा, असरानी जी के चले जाने के दुख में मैं स्तब्ध हूं, हमने अभी से महज एक सप्ताह पहले ‘हैवान’ की शूट के दौरान एक-दूसरे को गर्मजोशी से गले लगाया था’ अक्षय ने आगे लिखा, ‘बहुत प्यारे इंसान थे, उनका कॉमिक टाइमिंग लीजेंडरी था, ‘हेरा फेरी’ से लेकर ‘भागम भाग’ ‘दे दना दन’‘वेलकम’ और अब हमारी अनरिलीज्ड फिल्म ‘भूत बंगला’ और ‘हैवान’ तक मैंने उनके साथ काम किया और बहुत कुछ सीखा। हमारे इंडस्ट्री के लिए यह एक बहुत बड़ी क्षति ह, अक्षय ने पोस्ट के साथ एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें असरानी स्कूटी चला रहे हैं और अक्षय पीछे बैठे हैं।

pc- bollywoodshaadis.co

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें