इंटरनेट डेस्क। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को जयपुर के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने तीन नए आपराधिक कानूनों के लागू होने के एक साल पूरे होने पर आयोजित प्रदर्शनी का उदघाटन किया। इस कार्यक्रम में प्रदेश बीजेपी के सभी दिग्गज नेता मौजूद थे लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात ये रही कि इस प्रोग्राम में पूर्व सीएम और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया नजर नहीं आई। उनकी गैर मौजूदगी अब सियासी गलियारों में चर्चा का केंद्र बन चुकी है।
नहीं आई वसुंधरा राजे
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अमित शाह के कार्यक्रम में वसुंधरा राजे का न होना मामूली नहीं समझा जा सकता। हालांकि उनके कार्यक्रम में शामिल नहीं होने की कोई वजह सामने नहीं आई है, लेकिन उनकी इस कार्यक्रम में गैरमौजूदगी ने सियासी हलचल पैदा कर दी है।
इसलिए भी हो रही चर्चा
वसुंधरा राजे का कार्यक्रम में मौजूद नहीं होना इसलिए भी चर्चा का विषय बन गया है क्योंकि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांसवाड़ा दौरे के दौरान मंच से एक तस्वीर सामने आई, जिसमें पीएम मोदी और वसुंधरा राजे अभिवादन के दौरान कुछ बातचीत करते नजर आए थे। इस तस्वीर ने काफी सुर्खियां बटोरीं थी, लेकिन अचानक से इस कार्यक्रम में वसुंधरा राजे का नहीं आना चर्चा का विषय बना हुआ है।
pc- ndtv raj
You may also like
क्रिकेट के बाद अब हॉकी में भिड़े भारत-पाकिस्तान, ड्रॉ रहा मुकाबला, दोनों टीमों के बीच हैंडशेक भी हुआ
'सरदार @150 यूनिटी मार्च' के तहत भाजपा झारखंड के सभी जिलों में 31 अक्टूबर से निकालेगी पदयात्राएं
AUS-W vs BAN-W Match Prediction, ICC Women's World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
'चार दिवसीय मैच खेल सकता हूं, तो वनडे क्यों नहीं?' ऑस्ट्रेलिया सीरीज से नजरअंदाज किए जाने पर बोले मोहम्मद शमी
राघोपुर में तेजस्वी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे प्रशांत किशोर, जनसुराज ने चंचल सिंह को उतारा