इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में दिवाली के बाद से मौसम बदला हुआ हैं और प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। इस बारिश के कारण ही सर्दी में भी बढ़ोतरी हो गई है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवातों के असर से बुधवार को लगातार तीसरे दिन राज्य में भारी बारिश हुई। तापमान में तेजी से गिरावट हो रही हैं, हालात ऐसे हैं कि उदयपुर में बारिश के बाद घना कोहरा छा गया। मौसम विभाग ने आज भी 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजधानी में सुबह से बारिश हो रही है।
तापमान में गिरावट जारी
मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान फलोदी में 32.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 14.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके साथ ही जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को 24 जिलों में बारिश का योलो अलर्ट जारी किया है. जिसके चलते नागौर, बाडमेर, जालौर, जोधपुर, पाली, अजमेर, सिरोही, उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, झुंझुनू, सीकर, टोंक, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, बारां, कोटा, झालावाड़ जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मध्यम वर्षा हो सकती है।
नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 3 नवंबर को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ पुनः सक्रिय होने जा रहा है, इसके कारण पश्चिमी और पूर्वी दोनों भागों में मौसम एक बार फिर करवट लेगा, इस नए विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में मेघगर्जन, गरज.चमक के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।
pc- zee news
 
You may also like
 - B.Tech वालों को अमेरिका में कौन सी कंपनी दे रही ज्यादा नौकरियां? गूगल माइक्रोसॉफ्ट नहीं, ये हैं सही नाम
 - नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को आजीवन कारावास
 - जेलों के हालातों को लेकर करें दौरा रिपोर्ट पेश- हाईकोर्ट
 - IASˈ इंटरव्यू में पूछा ऐसा कौन सा पक्षी है जो केवल बरसात का ही पानी पीता है﹒
 - उत्तराखंड में धूप और बादलों की आवाजाही से पल-पल बदल रहा मौसम, सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंड





