Next Story
Newszop

120 Bahadur Teaser: फरहान अख्तर की फिल्म 120 बहादुर का टीजर हुआ आउट, जाने कब होगी रिलीज

Send Push

इंटरनेट डेस्क। आज एक और नई फिल्म का टीजर जारी हो चुका हैं और उस फिल्म का नाम हैं 120 बहादुर। मेकर्स ने 5 अगस्त को फिल्म का पावरफुल टीजर रिलीज कर दिया है। टीजर जज्बात और जोशीली देशभक्ति से भरपूर है, इसमें फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह भाटी के दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं।

इसकी पहली झलक ही दिखा देती है कि ये फिल्म हौसले और बलिदान से जुड़ी एक शानदार वॉर एपिक बनने वाली है। 120 बहादुर की कहानी 1962 की रेजांग ला की असली बहादुरी से जुड़ी हुई है। टीजर दिखाता है कि कैसे 120 भारतीय सैनिक हजारों दुश्मनों के सामने मजबूती से खड़े रहे और इतिहास बना दिया।

इसके बीच गूंजती है एक दमदार लाइन हम पीछे नहीं हटेंगे! जो हर सीन में सुनाई देती है और फिल्म की असली भावना को उजागर करती है। मेकर्स ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा फरहान अख्तर की दमदार वापसी।

pc- statemirror.com

Loving Newspoint? Download the app now