इस समय एक बंदर का वीडियो बेहद वायरल हो रहा है जिसे देख कर ही आपके होश उड़ जाएंगे। एक बंदर एक छत से दूसरी छत पर कूद रहा था। अचानक उसकी नज़र एक युवती के बैग पर पड़ी। बंदर की नज़र पैसों पर पड़ी। एक ही छलांग में उसने युवती के बैग से पैसों का बंडल छीन लिया और एक ऊँची छत पर जाकर बैठ गया। हाल ही में, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इंस्टाग्राम पर 'BridgebasiBalak' नाम के अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया गया है। उस वीडियो में दिख रहा है कि एक बंदर ऊँची छत पर पैर मोड़कर बैठा है। उसके दोनों हाथ पैसों से भरे हैं। वह पैसों के बंडल से नोट निकालने की कोशिश कर रहा है। कभी-कभी बंदर नोटों को कुतर भी देता है।
यह घटना हाल ही में उत्तर प्रदेश के वृंदावन में हुई। दरअसल, बंदर ने एक युवती के बैग से 500 रुपये के नोटों का एक मोटा बंडल छीन लिया और छत पर जाकर बैठ गया। बताया जा रहा है कि उस बंडल में कुल 10 हज़ार रुपये थे। बंदर का करतब देखने के लिए लोग सड़क पर जमा होने लगे।
एक आदमी ने बंदर पर फलों के जूस का पैकेट फेंकना शुरू कर दिया। कई कोशिशों के बाद, बंदर ने पैकेट ले लिया। 'रिश्वत' पाकर उसे राहत मिली। इसके बाद उसने नोटों का बंडल सड़क पर फेंक दिया।
You may also like
विश्व चैंपियनशिप में मीराबाई चानू ने किया कमाल, 199 किलो वजन उठाकर जीता चांदी का तमगा
नींद की कमी और तनाव से बिगड़ रहा महिलाओं में हार्मोन का संतुलन, पीसीओडी जैसी बीमारियों की चपेट में आ रहा शरीर
GST में कटौती होने से लोग जमकर कर रहे खरीदारी, नवरात्रि में हुई सेल ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड, जानें डिटेल्स
सफाई टिप्स: पानी में ये चीज मिलाकर घर में धोएं, मकड़ियों और कॉकरोच से मिलेगी मुक्ति
दो साल पहले मृत घोषित हुई विवाहिता जिंदा मिली – ससुराल वालों पर दर्ज था दहेज हत्या का केस