इंटरनेट डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। मंगलवार 2 सितंबर को उन्होंने इस बात की पुष्टि की। मिचेल स्टार्क ने ये भी बताया है कि उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का फैसला क्यों किया? मिचेल स्टार्क ने बताया कि वे अब वनडे और टेस्ट क्रिकेट पर पूरी तरह फोकस करना चाहते हैं।
क्यों लिया संन्यास
ऐसे में वह इंटरनेशनल क्रिकेट के शॉर्ट फॉर्मेट में एक्टिव नहीं रहेंगे। मिचेल स्टार्क का लक्ष्य 2027 का वनडे विश्व कप खेलना है। हैरान करने वाली बात ये है कि मिचेल स्टार्क ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से कुछ ही महीने पहले रिटायरमेंट की घोषणा की है।
कब खेला था आखिरी टी20
35 वर्षीय स्टार्क ने आखिरी बार टी20 इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले टी20 वर्ल्ड कप में खेला था। स्टार्क अब आपको टेस्ट और वनडे क्रिकेट के अलावा डोमेस्टिक टी20 लीग्स में खेलते नजर आएंगे। इनमें इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल भी शामिल है। मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले पेसर थे।
pc- .newsbytesapp.com
You may also like
बिग बॉस 19: कुनिका सदानंद से भिड़ीं फरहाना, दिया 'फ्लॉप अभिनेत्री' का तमगा
रेट्स में बदलाव के बावजूद राज्यों को एसजीएसटी में 10 लाख करोड़ और हस्तांतरण के माध्यम से 4.1 लाख करोड़ रुपए मिलेंगे : रिपोर्ट
महाआर्यमन बने एमपीसीए के सबसे युवा अध्यक्ष, पिता के साथ गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना
एचएसबीसी ने कहा यूएस टैरिफ से डिरेल नहीं होगा भारत का इक्विटी मार्केट, न्यूट्रल रेटिंग को जारी रखा
कर्नाटक धर्मस्थल मामले पर बोले राज्य के गृहमंत्री, एसआईटी जांच चल रही है…