इंटरनेट डेस्क। आईपीएल में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला देखने को मिला, इस मैच में आरआर के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। इस मैच में वैभव ने 17 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और इसी के साथ रिकॉर्ड भी बना दिया। वैभव आईपीएल में अर्धशतक जमाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।
उन्होंने 14 साल में ये काम किया है। वह यहीं नहीं रुके। उन्होंने 35 गेंदों पर शतक जमाया और रिकॉर्ड बना दिया। वह इसी के साथ आईपीएल में सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय बन गए हैं। वैभव ने शुरुआत से ही तेजी दिखाई और ताबड़तोड बल्लेबाजी की।
उन्होंने 50 रन बनाने के लिए छह छक्के और चार चौकों का सहारा लिया। वैभव की ये फिफ्टी आईपीएल-2025 की सबसे तेज फिप्टी है। इससे पहले निकोलस पूरन ने इसी सीजन 18 गेंदों पर फिफ्टी बनाई थी। इसके अलावा वह राजस्थान के लिए सबसे तेज आईपीएल फिफ्टी बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले उनके सलामी जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल ने कोलकाता के खिलाफ पिछले सीजन 13 गेंदों पर फिफ्टी बनाई थी।
pc- espncricinfo.com
You may also like
दमोह : घर में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, पिता और बेटे की मौत
क्या विराट कोहली का एक 'लाइक' बना सकता है अवनीत कौर के लिए नया अवसर?
Silver Coin: घड़े में पानी भरते समय उसमें डालें चांदी का सिक्का, जानें इस पानी के शरीर पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों के बारे में
MP Weather Alert: Storm, Rain, and Hail Forecast for Next 4 Days; 60 km/h Winds Likely Across the State
ट्रेन में नशा सुंघाकर गायब लड़की रेड लाइट एरिया से बरामद