इंटरनेट डेस्क। राजस्थान लोक सेवा आयोग में शिक्षा विभाग को लेकर एक बड़ी बैठक हुई। इस बैठक में डीपीसी (विभागीय पदोन्नति समिति) बैठक आयोजित हुई और बैठक की अध्यक्षता आयोग सदस्य प्रोफेसर अय्यूब खान ने की। बैठक में शिक्षा विभाग के विभिन्न संवर्गों में कुल 12,193 पदों पर पदोन्नति के लिए अनुशंषा की गई।
नियमित डीपीसी के अंतर्गत 11,959 अधिकारियों को पदोन्नति मिली है। इनमें सबसे बड़ा हिस्सा उप प्राचार्य के पदों का है, जिनमें चयन वर्ष 2023-24 के 8,167 और 2024-25 के 3,719 अधिकारियों की पदोन्नति की अनुशंषा की गई है।
इसके अलावा, उच्च प्रशासनिक पदों पर भी पदोन्नति के लिए मिले प्रकरणों पर विचार किया गया। इनमें उपनिदेशक के 53 पद, संयुक्त निदेशक के 18 पद और अतिरिक्त निदेशक के 2 पद पर 2025-26 चयन वर्ष के अंतर्गत पदोन्नति के लिए अनुशंषा दी गई।
pc- hindustan
You may also like
यूं ही नहीं शुभमन गिल ने लगाया इंग्लैंड में रनों का अंबार, दौरे से पहले सचिन, विलियमसन और स्मिथ के फोन कॉल ने सब बदल दिया
AU-W vs NZ-W, CWC 2025: एशले गार्डनर ने ठोका दमदार शतक, ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को दिया 327 रन का विशाल लक्ष्य
15 लाख का कर्जा लेकर पत्नी` को` पढ़ाया रेलवे में नौकरी लगते ही पत्नी ने बोला गेट आउट
डंपर ने स्कूटी सवार किशोर और युवती को कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम किया
सुलतानपुर में प्रत्येक मूर्ति के लिए अलग-अलग ड्यूटी होगी निर्धारित, विसर्जन स्थलों पर रहेगा पर्याप्त पुलिस बल