इंटरनेट डेस्क। एशिया कप की शुरूआत अगले महीने की नौ तारीख से होने जा रही है। ऐसे में अब तक कई देश अपनी टीमों की घोषणा कर चुके है। इसी कड़ी में अब श्रीलंका ने भी टीम की घोषणा कर दी है। आगामी एशिया कप के लिए 16 सदस्यीय श्रींकाई टीम में चोट की वजह से जिम्बाब्वे सीरीज में आराम दिए गए वानिंदु हसरंगा को जगह मिली है।
इसके साथ ही चरित असलांका टूर्नामेंट में श्रीलंकाई टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। टीम में पूर्व कप्तान दासुन शनाका को भी शामिल किया गया है। चमिका करुणारत्ने, कामिल मिशारा और नुवानिदु फर्नांडो मिडल ऑर्डर में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।
श्रीलंकाई टीमः
चरित असलांका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, चमिका करुणारत्ने,वानिंदु हसरंगा, नुवानिदु फर्नांडो, डुनिथ वेलालेज, महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा और बिनुरा फर्नांडो।
pc- mykhel,en.wikipedia.org
You may also like
किशोर` लड़कियों में पहली बार पिरियड्स आने पर शरीर देता है ये 3 संकेत, हर मां को पता होना चाहिए
यह` पौधा धन को खींचता है चुंबक की तरह घर में लगाते ही होगी धनवर्षा
'यहां MBBS करने मत आओ, फंस गए तो...', भारतीय ने खोले इस देश की यूनिवर्सिटी के 8 बड़े 'राज'
'कोयल' की नई उड़ान! सिर्फ आवाज से मिनटों में तैयार हो जाएगा VIDEO
टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री में 44% की वृद्धि, नोएल टाटा के लिए बड़ी सफलता