इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के भरतपुर जिले के कंजौली लाइन गांव में शनिवार को एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां सुबह सुबह ही 3 लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतकों में एक महिला, एक पुरुष और एक बच्चा शामिल है, सेवर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को कब्जे में लिया और आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
शव के पास मिली ये चीजे
जानकारी के इन शवों को सबसे पहले स्थानीय लोगों ने देखा था और फिर पुलिस को सूचना दी थी। तीनों शवों के पास से सल्फास पाउडर के पाउच मिले हैं, जिनमें से कुछ फटे हुए हैं और कुछ पैक हैं, इसीलिए पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल से केस की जांच कर रही है।
जांच में जुटी पुलिस
जिन तीन दुकानों के सामने ये शव मिले हैं वो एडवोकेट अमित फौजदार के बड़े भाई की हैं। उनका कहना है कि रात 10 बजे के बाद यहां कोई नहीं आया, सुबह गांव वालों ने उन्हें दुकान के आगे शव मिलने की सूचना दी, जब वो मौके पर पहुंचे तो पुलिस पहले ही आ चुकी थी। शवों के पास से सल्फास पाउडर के पाउच, पानी की बोतल मिली है, कुछ जगह उल्टी भी पड़ी है, पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
pc- etv bharat
You may also like
धर्मस्थला में ज़मीन के नीचे कंकालों के साथ कौन से राज़ दफ़न हैं?
OLA और Ather की 'छुट्टी' करने आ रहा है TVS का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर! दमदार फीचर्स से होगा लैस
जनविरोधी योगी सरकार को सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं : स्वामी प्रसाद मौर्य
उत्तरकाशी आपदा : केंद्र और राज्य सरकार ने राहत और बचाव कार्य में झोंकी ताकत, युद्धस्तर पर जारी अभियान
सात अगस्त को रेसलर पूजा ढांडा की बिजनेसमैन अभिषेक बूरा से सगाई