PC: SAAMTV
सलमान खान का 'बिग बॉस 19' शो अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। पिछले हफ्ते 'वीकेंड का वार' डबल एलिमिनेशन पूरा हुआ। नीलम के साथ-साथ अभिषेक बजाज भी घर से बेघर हो गए हैं। अभिषेक बजाज के बाहर होने के बाद फैंस और घरवालों को बड़ा झटका लगा है। ऐसे में 'बिग बॉस 19' के घर में मिड-वीक एविक्शन पूरा हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिड-वीक एविक्शन में घरवाले असेंबली रूम में इकट्ठा हुए। उन्होंने अपने वोट देकर एक-एक घरवाले को बेघर कर दिया। इसमें फरहाना भट्ट और मृदुल तिवारी का नाम सबसे आगे नजर आ रहा था। कम वोट मिलने की वजह से एक घरवाले का सफर खत्म हो गया है। आइए जानते हैं कौन-कौन घर से बेघर हुआ है।
'बिग बॉस 19' की जानकारी देने वाले सोशल मीडिया पेज के मुताबिक, घर में मिड-वीक एविक्शन पूरा हो गया है। इसमें मृदुल तिवारी का पत्ता कट गया है। मिड-वीक एविक्शन में मृदुल तिवारी 'बिग बॉस 19' के घर से बेघर हो गए हैं। मृदुल तिवारी का खेल देखने के बाद बिग बॉस के होस्ट सलमान खान ने उन्हें कई बार सुधरने की सलाह दी थी। लेकिन बार-बार सलाह के बावजूद उनके खेल में कोई बदलाव नहीं आया। वह स्वतंत्र रूप से नहीं खेलते। वह अपनी राय व्यक्त नहीं करते। सलमान ने इसके लिए मृदुल तिवारी को फटकार भी लगाई थी।
बिग बॉस के घर में अब 9 सदस्य बचे हैं। इनमें गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, शहबाज बदेशा, अशनूर कौर, प्रणित मोरे, मालती चाहर शामिल हैं। अब यह देखना अहम होगा कि आने वाले 'वीकेंड का वार' में बिग बॉस के घर से कौन बेघर होगा।
You may also like

बिना हिजाब के नजर आईं राशिद खान की वाइफ, सोशल मीडिया पर मचा बवाल... क्रिकेटर ने खुद दी सफाई

धेनुपुरीश्वरर मंदिर: शिव की पूजा करने से कपिल मुनि हुए थे शाप मुक्त, आज भी शिवलिंग में मौजूद हैं पौराणिक निशान

Bihar Election: 'खटिया पर' वोट देने पहुंचे बुजुर्ग, उधर बगहा में जीविका दीदियों के खिलाफ प्रचार करने का मामला; जांच शुरू

मौलवी इरफान अहमद कौन है? फरीदाबाद मॉड्यूल का असली मास्टरमाइंड, दिल्ली धमाके से जुड़े तार

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 18 नवंबर को प्रथम जल संचय जन भागीदारी पुरस्कार प्रदान करेंगी





