Joke 1:
जेलर -अब जेल से छूटकर क्या करोगे ?
कैदी – जौहरी की दुकान खोलूंगा।
जेलर – जौहरी की दुकान खोलने के लिए रुपया कहां से लाओगे ?
कैदी – हुजूर जौहरी की दुकान खोलने के लिए तो सिर्फ एक हथौडे की जरुरत होती है।
Joke 2:
एक पागल बैठा अपने गालों पर तमाचे मार रहा था।
एक सज्ज्न उसके पास आकर बोले- अरे भई पागल है क्या, जो अपने ही हाथों से खुद को पीटे जा रहा है।
पागल उठा और सज्जन के गालों पर तमाचे मारने लगा।

Joke 3:
– बेटे को डांटते हुए –
क्या तुम जानते हो कि नेहरु जी जब तुम्हारी उम्र के थे तो अपनी कक्षा के मॉनिटर थे ?
बेटा – हंसते हुए बोला – अच्छी तरह जानता हूं ,
और क्या आप जानते है कि जब वह आपकी उम्र के थे तो भारतके प्रधानमंत्री थे।
Joke 4:
एक महाशय की ससुराल गांव में थी।
एक बार वह ससुराल पहुचे और उन्होंने अपने साले साहब को एक बढिया किस्म की इत्र की शीशी भेंट में दी।
साले साहब ने इत्र अपनी हथेली पर डाला और चाट गए।
बहनोई को बडा गुस्सा आया उन्होंने ससुर जी से शिकायत की।
इस पर ससुर जी बोले – बडा नालायक हैं।
घर में रोटी थी तो रोटी में लगाकर खाता।

Joke 5:
अपने वकील पति से पत्नी ने कहा – ए जी , फ्रिज और टी.वी कब लीजिएगा ?
पडोसन के यहां दोनों चीजें हैं।
.
वकील पति – ने मुस्कराकर जवाब दिया – कुछ दिन और सब्र करो।
एक तलाक का मुकदमा हाथ में हैं।
जैसे ही उनका घर उजडेगा, अपना घर बस जाएगा।
You may also like
बिजनौर में विवाहिता द्वारा पति पर हमला: सनसनीखेज मामला
ट्रंप की टैरिफ नीति की आलोचना पड़ी भारी, पूर्व एनएसए के घर एफबीआई का छापा
सबा खान ने वसीम नवाब से की शादी, साझा की खूबसूरत तस्वीरें
ईसीसी में सामाजिक विषमताओं और यथार्थ को उजागर करती प्रेमचंद की कहानियों का हुआ मंचन
राजा रामकुमार भार्गव स्मारक राज्य 6 रेड स्नूकर चैम्पियनशिप 25 अगस्त से