इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन भारत ने पहली पारी में केएल राहुल (नाबाद 53) और करुण नायर (40) की शानदार पारियों के दम पर दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट के नुकसान 145 रन बना लिए हैं। हालांकि शुभमन गिल राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए।
राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके
शुभमन गिल इस पारी 16 रन ही बना सकें। इस दौरान पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तोडऩे से चूक गए। साल 2002 में इंग्लैंड दौरे के दौरान राहुल द्रविड़ ने चार मैचों में 602 रन बनाए थे। शुभमन गिल तीन पारियों में 601 रन बना चुके हैं। उनके पास अगली पारी में राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोडऩे का मौका होगा।
भारत की ओर से एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का कुल रिकॉर्ड युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के नाम है, जिन्होंने साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में दो दोहरे शतकों की मदद से पांच मैचों में कुल 712 रन बनाए थे।
pc- jagran
You may also like
भारतीय क्रिकेट का 'वैभव' हैं सूर्यवंशी, घरेलू क्रिकेट में तपकर बनेंगे 'कुंदन'
चूहा हो या छिपकली, मक्खी हो या मच्छर, चींटी हो या कॉकरोच। बिना ज़हर और खर्चे के तुरंत जायेंगे भाग, आज ही अपनाये ये आसान नुस्खा
एकाउंट खाली रहने पर भी नहीं कटेगा पैसा, SBI समेत इन छह बैकों ने खत्म किया मिनिमम बैलेंस चार्ज
Rajasthan: अजमेर दरगाह क्षेत्र से बेदखली के नोटिस पर हाईकोर्ट का स्टे, 6 साल पहले अदालत दे चुकी है राहत
आधा भारत नहीं जानता एसआईपी का 12x12x24 फॉर्मूला. जान गए तो बन जायेंगे 2 करोड़ के मालिक