अगली ख़बर
Newszop

Jaipur: सेशन कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट पर

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बार फिर से बम धमाके की खबरें सामने आने लगी है। बुधवार को एक बार फिर से किसी ने सेशन कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी है। जिसके बाद हड़कंप मच गया, सेशन कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए दी गई है। जिसमें साफ तौर पर दोपहर 3 बजे डेटोनेटर से ब्लास्ट करने की बात लिखी गई है।

इधर सूचना मिलते ही जयपुर में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हो गईं और तत्काल प्रभाव से कोर्ट परिसर को खाली कराकर बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है, इस हाई-प्रोफाइल धमकी के बाद राजधानी में अफरा-तफरी का माहौल है।

सुरक्षा को देखते हुए, कोर्ट परिसर की ओर जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है, मौके पर बम निरोधक दस्ता,आतंकवाद निरोधक दस्ता,सिविल डिफेंस, दमकल सहित विभिन्न सुरक्षा और इमरजेंसी एजेंसियां पहुंच चुकी हैं।

pc- newsarenaindia.com

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें