इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एक बार फिर से मौसम बदल चुका हैं, आज राजधानी जयपुर में सुबह से ही बादल छाएं हुए हैं और ठंडी हवाएं चल रही है। कुछ एक जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली हैं। अरब सागर में बने डिप्रेशन सिस्टम के कारण राजस्थान में बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम सिस्टम के इस बदलाव के कारण राजस्थान के कई जिले में ठंड का एहसास भी बढ़ गया है। मौसम विभाग के उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग के जिलों में कई जगहों पर हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर तेज बारिश की संभावना जताई है।
पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के सभी जिले के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, पिछले तीन दिनों से लगातार सर्दी का असर बढ़ा है। मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान में कही कही पर हल्की वर्षा दर्ज की गई तथा पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। वही, तापमान की बात करें तो तो राजस्थान में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 36 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान नागौर में 12.7 डिग्री दर्ज़ किया गया।
भारी बारिश का अलर्ट
वही जयपुर मौसम विभाग की माने तो अरब सागर में एक अवदाब सक्रिय है और पश्चिमी विक्षोभ भी उत्तर भारत की ओर बढ़ रहा है, इस मौसम तंत्र के प्रभाव से राजस्थान के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में 29 अक्टूबर तक गरज-चमक के साथ मध्यम से तेज बारिश की संभावना है, खासकर आज से यानि 27 और 28 अक्टूबर को कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर, जोधपुर और भरतपुर संभाग में भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है।
pc- jagran
You may also like

UPSSSC Exam Calendar 2025: आ गई यूपी की इन 8 भर्तियों की एग्जाम डेट, आयोग ने जारी किया नया कैलेंडर

'फ्रेंड्स' की जान था ये कलाकार, 'जिंदगी' ने पूर्व प्रेमिका के जन्मदिन पर ही छोड़ा साथ

सेल्फी के बहाने ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़, गिरफ्तार हुआ आरोपी अकील; सामने आए कई पुराने केस

चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान, दूसरे फेज में 12 राज्यों में शुरू होगा SIR; मतदाता सूची में बदलाव की बताई बड़ी वजह

MapmyIndia और Perplexity AI मिलकर मचाएंगे धमाल! आपको ऐसे होगा फायदा




