इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसून की तेज बारिश का दौर जारी है। आज सुबह से ही राजधानी जयपुर में भी तेज बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव क्षेत्र के कारण पिछले तीन दिन से प्रदेश के लगभग सभी जिलों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। कई जिलों में तो बाढ़ के से हालात हो रहे है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 30 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। इनमें से 22 जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की चेतावनी भी जारी की है।
अलर्ट किया गया जारी
मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जो रिपोर्ट सामने आई हैैं उसके अनुसार छह जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। इनमें कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, प्रतापगढ़ और चित्तौड़गढ़ शामिल है। कुल 16 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इनमें अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, चूरू और हनुमानगढ़ शामिल हैं। साथ ही गंगानगर, पाली, नागौर, जोधपुर, जालोर, सिरोही और राजसमंद में भी तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
14 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश
मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार मानसून की अच्छी बारिश हुई है। अब तक 27 जिलों में सामान्य बारिश हुई है जबकि 14 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है। प्रदेश के कई बांधों की स्थिति यह हैं की जिनके गेट अगस्त के आखिरी में खुलते थे उनके गेट अभी जुलाई में ही खुल चुके हैं और लगातार हो रही बारिश से पानी की निकासी हो रही है।
pc- m.punjabkesari.in
You may also like
आंध्र प्रदेश में खुदाई में मिली रहस्यमयी तिजोरी का सच
घुटने के दर्द से राहत पाने के प्रभावी घरेलू उपाय
भाड़ में जाए दुनिया कहकरˈ 24 साल की बेटी ने की अपने 50 साल के पिता से शादी वीडियो हुआ वायरल लोगों के उड़े होश
70 की उम्र, 0 बीमारी!ˈ ये 2 बॉलीवुड स्टार्स फिट रहने के लिए रोज़ पीते हैं अपना यूरिन, राज जानकर उड़ जाएंगे होश
पत्नी झगड़ा करके मायके चलीˈ गई तो बौखलाया पति रात में शराब पीकर पहुंचा घर और सगी बेटी से बना लिया संबंध