Joke 1:
जज- क्या सबूत है कि जब एक्सीडेंट हुआ,
तब तुम कार तेज़ नहीं चला रहे थे?
कार चालक- साहब,
मैं अपनी पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था।
जज- ओह, छोड़ दो इस मासूम को,
ऐसे समय कोई भी गाड़ी तेज नहीं चला सकता।
Joke 2:
अध्यापक : “ख़ुशी का कोई ठिकाना ना रहा “
का वाक्य प्रयोग कीजिये….
मयंक : एक लड़की थी, उसका नाम ख़ुशी था,
खुशी रात दिन बॉयफ्रेंड से चैट करती थी।
इस बात से तंग आकर घरवालों ने उसे घर से निकाल दिया।
बॉयफ्रेंड ने भी नहीं अपनाया
अब ख़ुशी का कोई ठिकाना ना रहा।

Joke 3:
पत्नी- जब मैं गाने लगती
हूं तो आप गैलरी में क्यों
चले जाते हो?
पति- ताकि लोगों को
भ्रम ना हो कि मैं
तुम्हारा गला दबा रहा हूं।
Joke 4:
टीचर – “बेटा, अगर सच्चे दिल से
भगवान से प्रार्थना की जाये
तो वो जरूर सफल होती है !”
स्टूडेंट – “रहने दो सर,
अगर ऐसा होता तो आप मेरे
सर नहीं, ससुर होते… !!!”

Joke 5:
कल रात 2 दोस्तो ने
1800 की दारु,
400 का चखना,
120 की सिगरेट पीते हुए,
.
खड़ी कार में,
.
AC on करके गम्भीर मुद्दा discuss किया।
.
पैट्रोल 2 रुपये महंगा क्यों..!!
.
.
Anyways,
.
कल Discussion पूरी नहीं हो सकी।
.
वो आज शाम को फिरसे बैठेंगे।
Joke 6:
एक पंडित ने एक तोता पाल रखा था।
वो रोज एक आदमी को देखता और उसे गाली देता।
उस आदमी ने पंडित से उसकी शिकायत की तो पंडित ने तोते को बहुत मारा।
अगले दिन जब आदमी तोते के करीब से गुजरा तो तोता कुछ ना बोला।
थोडा आगे जाकर जब आदमी ने मुड़कर देखा तो तोता हँसते हुए बोला: बेटा! समझ तो तू गया ही होगा।
You may also like
Police Recruitment 2025: पुलिस कॉन्स्टेबल के 7500 पदों पर निकली वैकेंसी, इस तरह करें आवेदन
Rajasthan: प्रदेश में खुलेगी महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, सिविल सेवा नियम और पर्यटन सेवा नियम में हुआ संशोधन
Asia Cup 2025: पथुम निसांका ने सिर्फ 6 रन बनाकर रचा इतिहास, तोड़ा Babar का सबसे बड़ा T20I रिकॉर्ड
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा का चौंकाने वाला बयान- 'पाकिस्तान में लगा घर जैसा'
IBPS RRB Recruitment 2025: 13,217 रिक्तियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितंबर नजदीक, जल्दी करें