इंटरनेट डेस्क। झालावाड़ के पिपलोदी गांव में शुक्रवार को स्कूल की छत गिरने से हुए हादसे में 7 बच्चें की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद सरकार एक्शन ले रही है। रविवार को झालावाड़ स्कूल हादसे की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद कई अधिकारियों पर गाज गिरी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो शिक्षा विभाग ने दोषी पाए गए अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार, झालावाड़ के जिला शिक्षा अधिकारी समेत कई अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है।
जानकारी के अनुसार शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि पीपलोदी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में हुए हादसे में दोषी पाए गए अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार, हादसे के 2 दिन बाद जांच रिपोर्ट आने पर दोषी पाए गए झालावाड़ के प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नरसो मीणा को निलंबित कर दिया गया है, इसके अलावा मुख्य मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार बालासोरिया और पूर्व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चंद्र शेखर लुहार को सस्पेंड किया गया है।
pc- ndtv
You may also like
5 साल में केंद्रीय विद्यालयों में कम हो गए स्टूडेंट्स, हर साल दाखिला लेने वाले भी घट रहे, सरकार ने खुद बताया
श्री अवसानेश्वर महादेव मंदिर हादसे में मृतकों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा, सीएम योगी ने दिए आदेश
बेन स्टोक्स ने बेइज्जती करा ली! पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने इंग्लैंड के कप्तान को तो धो डाला
22 अप्रैल से 17 जून तक पीएम मोदी और ट्रंप के बीच कोई बात नहीं हुई, लोकसभा में एस जयशंकर ने मध्यस्थता को लेकर बताई पूरी बात
अमेरिका में स्टूडेंट्स-वर्कर्स को अब नहीं मिलेगी वीजा से जुड़ी ये छूट, लागू होगा नया नियम